IPO news 2022: आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) नए साल में भी दलाल स्ट्रीट को गुलजार करने के लिए तैयार है. कंपनियों को 2021 की तेजी के बाद 2022 में भी आईपीओ से 1.5 लाख करोड़ रुपये तक जुटाने की उम्मीद है. गौरतलब है कि आईपीओ के लिए 2021 भारतीय बाजार में पिछले दो दशकों में सबसे बढ़िया साल रहा है. अत्यधिक नकदी और खुदरा निवेशकों की बढ़ी हुई भागीदारी ने आईपीओ के क्षेत्र में उत्साह को लगातार बनाए रखा और महामारी की निराशा के बीच इस साल कंपनियों ने 1.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं. 

LIC IPO के साथ होगी साल की शुरुआतसाल 2022 में प्राथमिक बाजार के जरिये बड़े पैमाने पर धन जुटाने की शुरुआत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC IPO) के एक बड़े आईपीओ से होगी. इसके अलावा नए जमाने के कई डिजिटल खिलाड़ी आईपीओ बाजार में उतरने के लिए तैयार हैं. 

महामारी को लेकर है कुछ चिंताएंइक्विरस में इक्विटी पूंजी बाजार के प्रबंध निदेशक और प्रमुख वेंकटराघवन एस ने कहा कि ब्याज दरें बढ़ने के साथ मौजूदा खुमारी में कुछ कमी हो सकती है, लेकिन ये महत्वपूर्ण स्तर पर बना रहेगा. हालांकि, महामारी को लेकर कुछ चिंताएं बनी हुई हैं.

LIC IPO के जरिए पूंजी जुटाने का बनेगा रिकॉर्डआईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) में खुदरा क्षेत्र के सीईओ संदीप भारद्वाज ने कहा कि 2022 में आईपीओ के जरिये पूंजी जुटाने में नया रिकॉर्ड बनाया जा सकता है और एलआईसी का आईपीओ वैश्विक निवेशकों का ध्यान भी खींचेगा.

दिख सकता है ओमिक्रोन का असरग्लोबल सलाहकार फर्म ईवाई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के लिए 2021 दो दशकों में सर्वश्रेष्ठ आईपीओ वाला साल रहा है. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि 2022 में उत्साह कुछ कम होगा. प्रभुदास लीलाधर के निवेश उत्पाद प्रमुख पीयूष नागदा ने कहा कि अगले साल बाजार की धारणा कोविड-19 के नए वेरिएंट की वजह से प्रभावित होगी और ऐसे में अनिश्चितता बाजारों और अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ रही है.

पेटीएम का प्रदर्शन रहा बेकारफर्स्ट वॉटर कैपिटल फंड (AIF) के लीड प्रायोजक रिकी कृपलानी ने अनुमान जताया कि 2022 आईपीओ बाजारों के लिए 2021 जितना उत्साहजनक नहीं होगा, खासतौर से यह देखते हुए कि हाल में पेटीएम जैसे कुछ बड़े सार्वजनिक निर्गमों ने लिस्टिंग के बाद अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! DA Arrear पर आया नया अपडेट, जानिए किस दिन खाते में आने वाले हैं 2 लाख रुपये!

Currecny News: बड़ी खबर! आपके पास भी है 100 रुपये का नोट तो जान लें ये जरूरी बात, नहीं तो हो जाएगा लाखों का नुकसान!