IPO To Open This Week: गुरु नानक जयंती की छुट्टी के चलते शेयर बाजार के साथ सभी फाइनैंशियल मार्केट बंद है. लेकिन बुधवार से कैपिटल मार्केट में धूम मचने वाली है. बुधवार 9 नवंबर, 2022 से अगले तीन दिनों में बाजार में चार आईपीओ लॉन्च होने जा रही है जो निवेशकों को निवेश के लिए बेहतर अवसर लेकर आ रही है. आइए डालते हैं चारों आईपीओ पर एक नजर. 


Five-Star Business Finance IPO: एनबीएफसी कंपनी फाइव-स्टार बिजनेस फाइनैंस लिमिटेड का आईपीओ 9 नवंबर, 2022 से बाजार में दस्तक देने जा रहा है. निवेशक 11 नवंबर तक आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं. कंपनी आईपीओ के जरिए बाजार से 1960 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल के तहत बेचा जा रहा है यानि प्रोमोटर और निवेशक अपनी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए बेच रहे हैं.  


फाइव-स्टार बिजनेस फाइनैंस लिमिटेड ने 450 से 474 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस तय किया है. कंपनी ने आईपीओ के खुलने से पहले 16 एंकर निवेशकों से 588 करोड़ रुपये जुटाये हैं. कैपिटल रिसर्च से लेकर फिडिलिटी. Norges Bank, White Oak, एसबीआई लाइफ ने निवेश किया है. 


Archean Chemicals Industries IPO: आर्कियन केमिकल्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ भी 9 नवंबर, 2022 को निवेश के लिए खुलने जा रहा है जो 11 नवंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा. कंपनी 1462.30 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटाने जा रही है. Archean Chemicals ने 386 से 407 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया है. 


Kaynes Technology India IPO: Kaynes Technology का आईपीओ 10 नवंबर, 2022 गुरुवार को खुलेगा. इस आईपीओ में निवेशक 14 नवंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. Kaynes Technology आईपीओ के जरिए बाजार से 857.82 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. कंपनी ने आईपीओ के 559 से 587 रुपये प्राइस बैंड फिक्स किया है. 


Inox Green Energy Services IPO: ग्रीन एनर्जी क्षेत्र की कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज का आईपीओ शुक्रवार 11 नवंबर, 2022 को खुलेगा. निवेशक आईपीओ में 15 नवंबर, 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. कंपनी आईपीओ के जरिए 740 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने जा रही है. Inox Green Energy ने 61 से 65 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया है. 


ये भी पढ़ें 


Bikaji Foods IPO: बीकाजी आईपीओ 27 गुना तक हुआ सब्सक्राइब, जानें कंपनी के GMP, शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट को