Investors Wealth Rises: बुधवार और गुरूवार दो दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिये बेहद शानदार रहा है. दो दिनों में सेंसेक्स में करीब 1500 और निफ्टी में 400 अंकों से ज्यादा का उछाल आ चुका है. भारतीय बाजार में जबरदस्त खरीदारी के चलते केवल दो दिनों में निवेशकों की संपत्ति में साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो चुका है. 


निवेशकों की संपत्ति में 5.47 लाख करोड़ का उछाल


गुरुवार को बाजार में शानदार तेजी की बदौलत निवेशकों की संपत्ति 3.28 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 257.62 लाख करोड़ रुपये हो गई. वहीं बुधवार को निवेशकों की संपत्ति में 2.19 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था. यानि दो दिनों में निवेशकों की संपत्ति में 5.47 लाख करोड़ रुपये का फायदा. 


Omicron वैरिएंट का साया 


दरअसल पिछले कई दिनों से बाजार में लगातार मुनाफावसूली देखी जा रही थी. एक महीने में निवेशकों को 14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. उस पर से अब कोरोना के नए Omicron वैरिएंट का डर बाजार को सता रहा है. वहीं भारत पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इजाज दे रहा था लेकिन अब फैसले को टाल दिया गया है. यूरोपीय देशों में हालात खराब हो रहे है इसके बाजार में डर समा रहा था. लेकिन दो दिनों की शानदार तेजी के बाद निवेशकों के हौसले बुलंद है और बाजार के जानकारों का मानना है कि ये तेजी आगे भी बरकरार रह सकती है. 


ये भी देखें


Maruti Suzuki to Hike Prices in January 2022: कारें - एसयूवी होंगी महंगी, नए साल में मारुति सुजुकी बढ़ायेगी गाड़ियों के दाम


LIC Jeevan Umang Policy: एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी जिसमें हर रोज केवल 44 रुपये निवेश पर मिलते हैं 27.60 लाख, जानिए डिटेल्स