Share Market Investors: अमेरिका में महंगाई दर में कमी , कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजे और विदेशी निवेशकों की खऱीदारी के भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई. जिसके बाद भारतीय शेयर बाजार चार महीने के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है. शेयर बाजार में आई इस तेजी के बाद बीते डेढ़ महीने में निवेशकों की संपत्ति में 39 लाख करोड़ का उछाल आया है.


निवेशकों की संपत्ति 39 लाख रुपये बढ़ी
विदेशी निवेशकों के फिर से भारतीय बाजार में लौटने के चलते बाजार में सेंटीमेंट बदल गया है तो निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है. 20 जून, 2022 को बीएसई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 234.86 लाख करोड़ रुपये था. जिसमें 39 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया है. बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 274.13 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. केवल अगस्त महीने में निवेशकों की संपत्ति में 7.5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. 


अमेरिका में महंगाई दर में कमी से बाजार खुश
दरअसल कच्चे तेल समेत अन्य कमोडिटी के दामों में उछाल के चलते महंगाई में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई. जिसके चलते दुनियाभर से सेंट्रल बैंकों को ब्याज दरें बढ़ाना पड़ा है. जिसके शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन कमोडिटी प्राइसजेज में गिरावट के बाद शेयर बाजार ने रिकवरी दिखाई और निवेशकों को इसका जबरदस्त फायदा हुआ है. बहरहाल बाजार इस बास से भी राहत की सांस ले रहा है कि अमेरिका में महंगाई दर 9.1 फीसदी से घटकर 8.5 फीसदी पर आ गया है. जिसके महंगे कर्ज पर लगाम लग सकती है. इन तमाम वजहों के चलते शेयर बाजार में खरीगारी देखी जा रही है. 


ये भी पढ़ें


Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना के नियमों में बड़ा बदलाव, 1 अक्टूबर 2022 से इनकम टैक्स देने वाले नहीं जुड़ सकेंगे योजना से


Digital Currency: भारत की 7% आबादी के पास है डिजिटल करेंसी, यूएन ने क्रिप्टो को मौद्रिक संप्रभुता के लिए बताया खतरनाक