कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से इकनॉमी में आई मंदी में भले ही निवेशकों ने म्यूचुअल फंड का साथ पूरी तरह न छोड़ा हो, लेकिन बड़ी तादाद में निवेशक सिप से बाहर निकल आए हैं. निवेशक जिन फंड्स से सबसे ज्यादा बाहर निकल रहे हैं, वे ऐसे फंड हैं, जो शेयरों में निवेश करते हैं. हाल के दिनों में निवेशकों का इक्विटी फंडों से निकलना तेजी से शुरू हुआ है.


अगस्त में म्यूचुअल फंडों से भारी निकासी


 अगस्त महीने में निवेशकों ने म्यूचुअल फंडों से जम कर पैसा निकाला लेकिन एक अच्छी बात यह हुई है कि वे अब इंडेक्स फंडों और गोल्ड ईटीएफ में निवेश कर रहे हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया ने यानी AMFI के मुताबिक निवेशकों ने अगस्त महीने में 14 हजार करोड़ रुपये निकाले. लेकिन दूसरी ओर इंडेक्स फंड और गोल्ड फंड में 3000 करोड़ रुपये का निवेश भी किया. अगस्त में इक्विटी फंड से 4 हजार करोड़ रुपये निकाले. जुलाई महीने में इक्विटी फंडों से 2,480 करोड़ रुपये निकाले गए थे. अगस्त महीने में इक्विटी मार्केट में 3 फीसदी की तेजी रही.


 डेट फंड्स के हालात भी अच्छे नहीं


 डेट फंड्स का हाल भी कोई अच्छा नहीं है. इनमें से निवेशकों ने 15,814 करोड़ रुपये निकाले हैं. ओवरनाइट फंड स्कीमों से भी 10,298 करोड़ निकाल लिए गए. डेट फंड से अगस्त महीने में कुल 9 हजार करोड़ रुपये निकाले गए हैं. हाइब्रिड स्कीम की बात करें तो इसमें से 2,335 करोड़ रुपये निवेशकों ने निकाल लिए. दरअसल पिछले कुछ वक्त से बाजार की स्थिति खराब होने की वजह से म्यूचुअल फंडों में निवेशकों का रुझान कम होता जा रहा है. खास कर इक्विटी फंड्स के खराब प्रदर्शन ने उनके लिए ऐसे निवेश में बने रहना मुश्किल कर दिया है.


कोरोना संकट में भारी मुनाफा कमाने वाली Happiest Minds कंपनी का IPO भी मचा रहा है धूम


भारत में ज्यादा स्टोर खोलने के लिए 5000 करोड़ रुपये जुटाएगी दिग्गज फर्नीचर कंपनी IKEA