Invest In NPS: अगर आप अपने भविष्य के लिये निवेश करना चाहते हैं तो नेशनल पेंशन स्कीम ( National Pension Scheme ) आपके लिये बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. सरकार द्वारा चलाये जाने वाले नेशनल पेंशन स्कीम ( National Pension Scheme ) को बेहद सुरक्षित और निवेश का बेहतर जरिया माना जाता है जिससे आप अपने रिटॉयरमेंट बाद की जिंदगी को वित्तीय तौर पर सुरक्षित बना सकते हैं. 


एनपीएस एक स्वैच्छिक योगदान योजना है जिसमें ग्राहक Debt की तुलना में Equity के उच्च अनुपात का विकल्प चुन सकते हैं. इसमें लंबी अवधि तक निवेश किये जाने के चलते रिटर्न को बढ़ाता है. मैच्योरिटी के बाद 60 फीसदी रकम निवेशक एक बार में निकाल सकते हैं वहीं बाकी बचे 40% मूल्य रकम को annuity में निवेश किया जा सकता है जिससे लगातार आपको पेंशन मिलता रहे.  


ये भी पढ़ें: Star Health IPO: राकेश झुनझुनवाला की निवेश वाली स्टार हेल्थ आईपीओ ने निवेशकों को किया निराश, इश्यू प्राइस से 6 फीसदी नीचे हुई शेयर की लिस्टिंग


उदाहरण के तौर पर 60 फीसदी रकम इक्विटी और 40 फीसदी Debt में निवेश करने पर एनपीएस के निवेशकों को 10 फीसदी सलाना रिटर्न मिल सकता है. अगर आप 10,000 रुपये एनपीएस में हर महीने 30 सालों के लिये 60 फीसदी इक्विटी और 40 फीसदी debt में निवेश करते हैं तो अनुमान के मुताबिक मैच्योरिटी पर 1.36 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. 60 फीसदी एक बार में निकालने और बचे 40 फीसदी को annuity plan में निवेश पर  45,587 रुपये का पेंशन मिल सकता है. 


अगर निवेशक 1.36 करोड़ रुपये का 25 सालों के लिये systematic withdrawal plan (SWP) लेता है तो  1.03 लाख रुपये हर महीने रकम मिलेगा साथ में पेंशन अलग से. यानि कुल पेंशन रकम बढ़कर 1.5 लाख रुपये हो जाएगा. एनपीएस में निवेश करने वाले निवेशखों को टैक्स छूट भी हासिल है. 


ये भी पढ़ें: Mutual Funds: इन 5 फंड्स ने 6 महीने में दिया शानदार रिटर्न, नए साल में आप भी शुरू कर सकते हैं SIP, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट


बीते 12 सालों में नेशनल पेंशन स्कीम ने अपने निवेशकों को 12 फीसदी के दर से सलाना रिटर्न दिया है. जहां म्यूचुअल फंड पर औसतन 12 फीसदी रिटर्न मिलता है. सरकारी प्रतिभूतियों पर 9.9 फीसदी और कॉरपोरेट बांड में निवेश पर 9.59 फीसदी रिटर्न मिलता है.जबकि सरकारी प्रतिभूतियों और कॉरपोरेट बांड में निवेश पर केवल 9.9 और 9.59 फीसदी ही रिटर्न मिल सका है. अगर कोई नेशनल पेंशन स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो जितनी जल्द शुरू करे उनता ही उसे ज्यादा लाभ होगा.