Layoff News: कम्प्यूटर हार्डवेयर और चिप बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी Intel Corp बड़े पैमाने पर लोगों की छंटनी की तैयारी में है. माना जा रहा है कि कंपनी हजारों की संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है.  दरअसल पर्सनल कम्प्यूटर सेगमेंट, पीसी प्रोसेसर्स के सेल्स में लगातार गिरावट से कंपनी के सामने संकट पैदा होता जा रहा है. लेकिन आपको बता दें केवल Intel ही नहीं बल्कि दुनियाभर के अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार थमती जा रही है. अगले साल मंदी आने की भविष्यवाणी की जा रही है. ऐसे में कई दूसरी कंपनियां भी छंटनी की तैयारी में है. 


Intel करेगा छंटनी!
न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक Intel इसी महीने कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी कर सकता है. जुलाई महीने में Intel के साथ 113700 कर्मचारी कार्यरत थे. माजा जा रहा है सेल्स एंड मार्केटिंग ग्रुप में 20 फीसदी लोगों की छंटनी की जा सकती है. इससे पहले 2016 में भी Intel ने अपने कुल वर्कफोर्स के 11 फीसदी के बराबर यानि 12000 लोगों को नौकरी से हटा दिया था. Intel ने फिलहाल हायरिंग पर रोक लगाया हुआ है. इस छंटनी के जरिए Intel अपने फिक्स्ड कॉस्ट को 10 से 15 फीसदी तक घटा सकती है. 


मेटा में छंटनी! 
मेटा भी चुपचाप बड़े पैमाने पर फेसबुक में एम्पलॉयज की छंटनी कर रही है.  माना जा रहा है कि मेटा अपने कुल कर्मचारियों के 15 फीसदी यानि 12000 के करीब  वर्कफोर्स को नौकरी से बाहर कर रही है. इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव अंडरपरफॉर्म करने वाले कर्मचारियों की छंटनी में लगी है. रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ हफ्तों में 12000 के करीब लोग मेटा में अपनी नौकरी गंवा सकते हैं. इनसाइडर को एम्पलॉयज ने बताया कि देख कर ऐसा लगेगा कि लोग खुद छोड़ कर जा रहे हैं लेकिन हकीकत में लोगों को इस्तीफा देने के लिए बाध्य किया जा रहा है. मेटा ने हायरिंग पर रोक लगा रखा है. 


गूगल में भी छंटनी संभव!
हाल ही में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने छंटनी के संकेत दिए हैं. कंपनी अपनी कार्यक्षमता को 20 बढ़ाने के मकसद से ये छंटनी की प्लानिंग कर रही है. एंटी ट्रस्ट इवेस्टीगेशन और आर्थिक संकट के मद्देनजर भी छंटनी की जा सकती है. सुंदर पिचाई ने गाल ही में टेक कॉंफ्रेंस में कहा था कि जिनता मैक्रो इकोनॉमिक को समझने की कोशिश करते हैं उतना ही असमंजस के हालात नजर आते हैं. मैक्रो इकोनॉमिक हालात एड पर खर्च और कंज्यूमर स्पेंड से जुड़ा है. 


ये भी पढ़ें 


Recession In United States: राष्ट्रपति Joe Biden ने माना अमेरिका में आ सकती है मंदी!


Retail Inflation Data: महंगाई से राहत नहीं, सितंबर महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.41 फीसदी रही