Life Insurance Policy Renewal Rules In India : अगर आपने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से बचने के कोरोना वैक्सीन की तीनों डोज़ (Corona Vaccine Dose) लगवा ली हैं, तो आपको नई लाइफ, हेल्थ या टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी (New Life Insurance Policy) खरीदने और रिन्युवल के प्रीमियम पर डिस्काउंट मिल सकता है.


क्या है प्लानिंग 


मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इंश्योरेंस कंपनी (Insurance Company) इस प्रस्ताव पर विचार कर सकती हैं. दरअसल बीमा नियामक IRDAI ने बीमाकर्ताओं से कहा कि वे उन पॉलिसीधारकों को जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियों के रिन्युवल पर छूट देने पर विचार करें, जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन के 3 शॉट्स ले लिए हैं.


बीमा प्लान पर बढ़ा प्रीमियम 


बीमा कंपनियों ने कोरोना महामारी के बाद लाइफ (Life), हेल्थ (Health) और टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी (Term Insurance Policies) से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. सभी तरह के प्लान पर प्रीमियम को बढ़ा दिया गया है. क्योंकि देशभर में महामारी के दौरान इंश्योरेंस कंपनियों को भारी संख्या में क्लेम मिलने से काफी नुकसान हुआ था.


IRDA ने दिया सुझाव


भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) ने इंश्योरेंस कंपनी को कहा है कि वे उन पॉलिसीधारकों को जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियों के रिन्युवल पर छूट देने पर विचार किया जाए, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन के तीन शॉट्स लिए हैं. बीमा नियामक इरडा ने लाइफ और नॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को कोविड-19 संबंधित क्लेम को जल्द से जल्द निपटाने और कागजी काम कम करने को कहा है.


बढ़े इंश्योरेंस क्लेम के केस 


IRDA ने बीमाकर्ताओं से आग्रह किया कि सूचीबद्ध अस्पतालों को कोविड अस्पताल में भर्ती होने के लिए जमा राशि लेने से प्रतिबंधित किया जाए, क्योंकि कुछ अस्पताल कैशलेस पॉलिसी होने के बावजूद पहली और दूसरी लहर के दौरान कोविड उपचार के लिए जमा राशि मांग रहे थे. बीमाकर्ताओं ने नियामक से ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल को लेकर धोखाधड़ी के मामलों की शिकायत की है. 


इतने आए डेथ क्लेम 


वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान कोरोना महामारी के समय बीमा कंपनियों के डेथ क्लेम में 73.41 प्रतिशत की वृद्धि हुई. IRDA  के अनुसार, बीमाकर्ताओं ने 2021-22 के दौरान 15.87 लाख पॉलिसियों से जुड़े 45,817 करोड़ रुपये के क्लेम का भुगतान किया है. इनमें से 17,269 करोड़ रुपये के क्लेम कोविड से हुई मौतों के कारण दिया गया था.


ये भी पढ़ें- Salesforce Layoffs: IT सेक्टर की इस कंपनी में होगी 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी, जानिए क्या है वजह