Infosys Work From Home: कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर के लोगों के जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ा था. करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई थी. इसके साथ ही ऑफिस में काम करने के तरीकों में भी बहुत बड़ा बदलाव आया था. इस दौरान ज्यादातर आईटी सेक्टर (IT Sector) के कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home)  की सुविधा देनी शुरू कर दी थी. अब कोरोना टीकाकरण के बाद अब लोगों को अब ऑफिस वापस (Work From Office) लौटना पड़ रहा है. हाल ही कई कंपनियों ने अपने कर्मियों को दोबारा ऑफिस ज्वाइन करने को कहा है. अब इस लिस्ट में भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) का नाम भी शामिल हो गया है. कंपनी ने हाल ही में फैसला किया है कि वर्क फ्रॉम ऑफिस (Work From Office) का सिस्टम दोबारा से शुरू करने जा रही है. इसके लिए कंपनी फेज वाइस इस सिस्टम को लागू करने की कोशिश कर रही है.


कंपनी ने कर्मचारियों को इसकी दी जानकारी
बिजनेस टुडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने सभी कर्मियों को एक इंटरनल सूचना के जरिए जानकारी दी है कि वह अपने ऑफिस को अब दोबारा ज्वाइन करें. कंपनी ने कर्मियों के सामने 'थ्री फेज़ वर्क फ्रॉम ऑफिस' का प्लान पेश किया है. इसमें कर्मियों को धीरे-धीरे फेज वाइज ऑफिस बुलाए जाने का प्लान है. इससे पहले TCS ने भी अपने कर्मियों को धीरे-धीरे फेज वाइज ही ऑफिस ज्वाइन करने को कहा थी. TCS फिलहाल हाइब्रिड मॉडल को फॉलो कर रही है. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि कर्मियों की जरूरत और अवस्था के हिसाब से इस नियम में फ्लेक्सिबिलिटी दिखाई जाएगी.


चरणबद्ध तरीके से कर्मियों को बुलाया जाएगा ऑफिस
कंपनी के कर्मियों को भेजी गई जानकारी के मुताबिक पहले फेज में कर्मचारियों को पहले हफ्ते में केवल 2 बार ही बुलाया जाएगा. इसके साथ होगी कर्मियों को दूसरे शहरों में ट्रांसफर की सुविधा भी दी जाएगी. ऐसे में कर्मी अपनी जरूरत के अनुसार खुद को री-लोकेट कर सकते हैं. कंपनी के 54 देशों में करीब 247 ऑफिस मौजूद है.


CEO ने कही यह बात
Infosys के सीईओ सलिल पारेख ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया था कि हम अपने सभी कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने की प्लानिंग बना रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्क फ्रॉम ऑफिस करते वक्त हम कुछ फ्लेक्सिबिलिटी जरूर रखेंगे. इसके साथ ही कर्मचारियों को यह सुविधा भी देंगे जिससे वह अपनी अपनी पसंद की जगह पर काम कर सके. 


ये भी पढ़ें-


UPI Apps: यूपीआई पेमेंट करते वक्त अपने स्थानीय भाषा का करना चाहते हैं इस्तेमाल, जानें PhonePe, Gpay जैसे ऐप्स में भाषा बदलने का पूरा प्रोसेस