Indusind Bank Nifty Top Gainers Today: प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में शुक्रवार को इंट्राडे में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी और बैंक निफ्टी में कमजोरी देखने को मिली. निफ्टी 225 अंक यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 17645 के आसपास रहा. वहीं निफ्टी बैंक 0.54 फीसदी की कमजोरी के साथ 40985 के आसपास रहा है.


IndusInd Bank ने सूचित कर दिया है कि सुमंत कठपालिया (Sumant Kathpalia) को बैंक के एमडी (MD) और सीईओ (CEO) के पद पर फिर से 3 साल के लिए नियुक्त कर दिया गया है. इसके कारण यह शेयर आज एनएसई (NSE) पर स्टॉक 38.15 रुपये यानी 3.19 फीसदी की बढ़त के साथ 1234 रुपये के स्तर पर रहा है. 


लाल निशान पर रही ये बैंक 
दूसरी ओर HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank जैसे दूसरे बड़े प्राइवेट बैंक लाल निशान में नजर आए. IndusInd Bank का कहना है कि सुमंत कठपालिया (Sumant Kathpalia) की यह नियुक्ति 24 मार्च 2023 से प्रभावी होगी और वे 23 मार्च 2026 तक अपने पद पर बने रहेंगे. इस पुनर्नियुक्ति पर अभी आरबीआई और बैंक के शेयर होल्डरों की मंजूरी ली जानी है. सुमंत कठपालिया को बैंक के एमडी और सीईओ पद पर पहली मार्च 2020 में नियुक्त किया था. कठपालिया ने कोविड महामारी (Covid Pandemic) में अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाया और बैंक के कारोबार में उनकी अहम भूमिका निभाई है.


बैंक के एसेट में आया सुधार 
कठपालिया के कार्यकाल में बैंक के एसेट में काफी सुधार आया है. 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए (NPA) 2.67 फीसदी पर और नेट एनपीए 0.69 फीसदी पर था. 31 मार्च 2022 को खत्म हुए तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.27 फीसदी और नेट एनपीए 0.64 फीसदी पर आ गया है. इसी अवधि में बैंक के रिटर्न ऑन एसेट में भी सुधार आया है और यह वित्त वर्ष 2021 मार्च तिमाही के 1.03 फीसदी से बढ़कर 31 मार्च 2022 की तिमाही में 1.28 फीसदी पर पहुंच गया है.


1300 रुपये का मिला टारगेट 
ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर (Brokerage House Prabhudas Lilladher) ने सुमंत कठपालिया की भूमिका की काफी सराहना की है. बैंक कारोबार में सुमंत कठपालिया ने अहम योगदान दिया है. जिसके लिए प्रभुदास लीलाधर ने IndusInd Bank को Buy कॉल देते हुए इसके लिए 1300 रुपये का लक्ष्य दे दिया है. 


ये भी पढ़ें-


Adani Group Acquisition: गौतम अडानी के बेटे करण संभालने वाले है ये नया कारोबार, जानें क्या है प्लान


Tata Tiago EV: देश की पहली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, टाटा टियागो EV में क्या है खास बात