Vodafone Idea Update: अगर आपके पास वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea ) का कनेक्शन है तो हो सकता है कि आने वाले दिनों में आपका मोबाइल कनेक्शन काम ना करे. दरअसल वित्तीय संकट और भारी कर्ज से जूझ रही वोडाफोन आइडिया पर मोबाइल टावर कंपनी इंडस टावर ( Indus Tower) का भारी भरकम रकम बकाया है. इंडस टावर ने वोडाफोन आइडिया से बकाये रकम का फौरन भुगतान करने को कहा है वर्ना इंडस टावर के मोबाइल टावर का इस्तेमाल कंपनी नहीं कर पाएगी. ऐसा हुआ तो वोडाफोन आइडिया के 25 करोड़ मोबाइल ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को इंडस टावर ने वोडाफोन आइडिया तो पत्र लिखकर फौरन बकाये रकम का भुगतान करने को कहा है. वोडाफोन अइडिया पर मोबाइल टावर कंपनियों का 10,000 करोड़ रुपये बकाया है. जिसमें इंडस टावर का 7,000 करोड़ रुपये और बाकी अमेरिकन टावर कंपनी का बकाया है. 


इंडस टावर ने वोडाफोन आइडिया से पुराने बकाये का फौरन भुगतान करने को कहा है. वहीं मौजूदा महीने के बकाये का 80 फीसदी अभी भुगतान करने को कहा गया है और आने वाले समय 100 फीसदी भुगतान समय पर करने के लिए कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर वोडाफोन आइडिया इंडस टावर के नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी. 


इंडस टावर के पास कुल 1,86,474 टावर है. वोडापोन आइडिया कंपनी की प्रमुख ग्राहक है जो उसके टावर नेटवर्क का इस्तेमाल करती है. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का इंडस टावर में 47.76 फीसदी हिस्सेदारी है तो वोडाफोन ग्रुप पीएलसी ( Vodafone Group Plc) के पास 21.05 फीसदी हिस्सेदारी है.  


मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के खत्म होने पर वोडापोन आइडिया पर 1.98 लाख करोड़ रुपये कर्ज बकाया ता. तो स्पेक्ट्रम भुगतान के मद में 1.16 लाख करोड़ रुपये बकाया है. वित्तीय संस्थानों का कंपनी पर 15,200 करोड़ रुपये बकाया है.  दरअसल बीते दो साल से वोडाफोन आइडिया कर्ज और इक्विटी के जरिए 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. लेकिन इस प्रयास में उसे सफलता नहीं मिल पा रही है. 


एक तरफ वोडापोन आइडिया की प्रतिद्वंदी कंपनी रिलायंस जियो ( Reliance Jio) और भारती एयरटेल ( Bharti Airtel) 5जी लॉन्च करने की तैयारी में है. वहीं वोडाफोन आइडिया को 5जी नेटवर्क के गियर सप्लाई और टावर कंपनियों के साथ कॉंट्रैक्ट फाइनल  में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी पर पहले से ही वेंडर्स का पैसा बकाया है. 


ये भी पढ़ें 


DA Hike: त्योहारों पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता


Financial Rules: 1 अक्टूबर से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव! आम लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, यहां चेक करें डिटेल्स