Indigo Airlines: कोरोना महामारी खत्म होने के बाद इंडिगो ने एक बार फिर से इंटरनेशनल फ्लाइट (International Flights) शुरू करने का फैसला लिया है. इंडिगो अगले महीने से फ्लाइट्स शुरू करेगा. इंडिगो चरणबद्ध तरीके से 150 से अधिक मार्गों पर अगले महीने से अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर शुरू करेगी.


2 साल से स्थगित थी उड़ानें
इंडियन एयरलाइन ने रविवार को बयान में इस बारे में जानकारी दी है. भारत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन रविवार से फिर शुरू हो गया है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से इंटरनेशन उड़ानें करीब दो साल से स्थगित थीं.


27 मार्च से शुरू हुआ परिचालन
इस दो साल की अवधि के दौरान विभिन्न देशों के साथ एयर व्यवस्था के तहत सीमित संख्या में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा था. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने कहा कि थाइलैंड के गंतव्यों के लिए अनुसूचित परिचालन 27 मार्च से शुरू हो गया है.


इन रूट्स पर चलेंगी फ्लाइट्स
एयरलाइन की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद, अमृतसर, कोझीकोड, कोच्चि, चंडीगढ़, तिरुचिरापल्ली, तिरुवनंतपुरम और मेंगलुरु से होगा. इंडिगो के अंतरराष्ट्रीय गंतव्य दम्मम, कुवैत, अबू धाबी, शारजाह, जेद्दा, रियाद, दोहा, बैंकॉक, फुकेट, सिंगापुर, कोलंबो, दुबई, काठमांडू, मालदीव और ढाका हैं.


150 से ज्यादा मार्गों पर होगा परिचालन
एयरलाइन ने कहा कि 150 से अधिक मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन अप्रैल में चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा. इनके अलावा इंडिगो ने मस्कट और कुआलालंपुर के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है. इन दोनों गंतव्यों के लिए परिचालन मई में शुरू होगा. इसके अलावा इस्तांबुल के लिए भी बुकिंग शुरू की गई है जहां के लिए परिचालन जून में शुरू होगा.


यह भी पढ़ें:
Sensex 10 में से 7 कंपनियों का 1.14 लाख करोड़ गिरा मार्केट कैप, इंफोसिस, TCS-RIL रही फायदे में 


Foreign Portfolio: इस साल FPI ने भारतीय बाजार से निकाले 1.14 लाख करोड़, लगातार 6 महीने से हो रही बिकवाली