IndiGo Airlines: इंडिगो एयरलाइंस यात्रियों के लिए स्पेशल हॉलीडे सेल (Special Holiday Sale) लेकर आया है. आज से तीन दिन के सेल में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल (Domestic and International Flight) टिकट की कीमत 2,023 रुपये और 4,999 रुपये से शुरू होगी. यह सेल 15 जनवरी 2023 से लेकर 14 अप्रैल 2023 तक की यात्रा के लिए वैलिड है. इसका मतलब है कि अगर कोई 15 जनवरी से 14 अप्रैल के दौरान यात्रा के लिए आज से तीन दिन तक टिकट खरीदता है तो उसे टिकट पर छूट मिलेगा. 


IndiGo की वेबसाइट के अनुसार, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री 23 दिसंबर 2022 को 6 बजे से लेकर 25 दिसंबर 2022, 23:59 बजे तक टिकट बुक करा सकते हैं. हालांकि यह टिकट वे ही यात्री बुक (Flight Ticket Booking) करा सकते हैं, जो 15 जनवरी से लेकर 14 अप्रैल तक यात्रा करना चाहते हैं. इसके बाद या इससे पहले के यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा. 


कस्टमर्स कैशबैक का भी उठा सकते हैं लाभ 


इंडिगो एयलाइंस (IndiGo Airlines) ने अपने बयान में कहा कि यह ऑफर लिमिटेड के तहत है. यात्रियों की उपलब्धता के हिसाब से ही यह छूट दी जाएगी. उसने कहा कि डिस्काउंट और ऑफर एयलाइंस पर निर्भर करता है कि कितना दिया जाएगा. एयलाइंस ने आगे जानकारी दी कि यह ऑफर किसी अन्य ऑफर के तहत जोड़ा नहीं जा सकता है. साथ ही किसी स्कीम या प्रमोशन के तहत भी नहीं जोड़ा जा सकता है और यह इंडिगो ग्रुप बुकिंग पर वैध नहीं है. इसके अतिरिक्त कस्टमर कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए इंडिगो ने पार्टनर बैंक HSBC के साथ लिंक किया है. 



इस साल 1,105.10 लाख लोगों ने किया सफर 


सोमवार को DGCA की ओर से जारी किए गए डाटा के अनुसार, जनवरी से नवंबर 2022 के दौरान भारत में 1,105.10 लाख लोगों ने सफर किया था, जबकि इसी अवधि के दौरान पिछले साल 726.11 लाख थी. इस अवधि के दौरान सालाना घरेलू उड़ानों में 52.19 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है. नवंबर में 116.79 लाख लोगों ने सफर किया है, जबकि पिछले साल नवंबर में 105.16 लाख यात्री शामिल थें. घरेलू उड़ान कैंसिलेशन से लेकर रिशेड्यूल 0.25 प्रतिशत है. 


यह भी पढ़ें 
British Airways: दुनियाभर में ब्रिटिश एयरवेज की उड़ानें हुई प्रभावित, घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे यात्री