Indigo Q3 Results: इंडिगो एयरलाइन्स की पेरेंट कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,448.8 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 18.32 परसेंट की गिरावट को दर्शाता है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 2,998.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
साल की दूसरी तिमाही में कंपनी का परफॉर्मेंस रहा बढ़िया
फाइनेंशियल ईयर 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 986.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में इंडिगो के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.7 परसेंट बढ़कर 22,110.7 करोड़ रुपये हो गया. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इस बारे में कहा, फाइनेंशियल ईयर 2025 की दूसरी तिमाही में ऑपरेशनली और फाइनेंशियली दोनों में ही हमारा परफॉर्मेंस बढ़िया रहा. हमारा टोटल इनकम 230 बिलियन रहा, जो 15 परसेंट ग्रोथ को दर्शाता है. मॉनिटरी मूवमेंट के प्रभाव को छोड़कर हमें 38.5 बिलियन का प्रॉफिट हुआ. जबकि करेंसी इम्पैक्ट को जोड़ते हुए हमारा प्रॉफिट 24.5 बिलियन रहा.
इंडियो ने हासिल किया नया माइलस्टोन
एलबर्स ने आगे कहा, ये नतीजे हमारी बढ़ती डिमांड और उसे पूरा करने की हमारी क्षमता को दिखाते हैं. हालांकि, इसमें ईंधन की कम हुईं कीमतें भी मददगार रहीं. हमने इस दौरान हर रोज 2,200 उड़ानें भरकर और रिकॉर्ड 31.1 मिलियन यात्रियों को अपनी सर्विस देकर एक नई उपलब्धि हासिल की. हमने कस्टमर्स को उनकी पसंद के डेस्टिनेशन तक उड़ान भरने का ऑशन देने की दिशा में हम आगे बढ़ते रहेंगे.
टिकट से हुई कंपनी को इतनी कमाई
कुल मिलाकर लो-कॉस्ट वाली इस एयरलाइन ने अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में 2,998.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,448.8 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया. जबकि फ्लाइट ऑपरेशन से एयरलाइन का रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.7 परसेंट की बढ़त के साथ 22,110.7 करोड़ रुपये रहा. इंडिगो ने कहा कि दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में उनकी कुल आय 22,992.8 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 14.6 परसेंट अधिक है. इस दौरान कंपनी ने टिकट से 19,267.8 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल की तुलना में 12.3 परसेंट ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: