IndiGo Sale: अगर आप गणेश चतुर्थी या गणेशोत्सव के मौके पर अपने घर जाना चाहते हैं या कहीं घूमने के लिए रवाना होना चाहते हैं तो इंडिगो आकर्षक ऑफर लेकर आई है, जिसके जरिए आपको सस्ते टिकिट्स मिल सकते हैं. गणेशोत्सव और आने वाले त्योहारी सीजन में हवाई पैसेंजर्स को अपने परिवार, दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिल सके, इंडिगो का ऑफर इस बात को ध्यान में रखकर लाया गया है.


कब से कब तक है इंडिगो का ऑफर


इस सीमित समय के प्रमोशन ऑफर के जरिए यात्रीगण 25 सितंबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक सस्ती हवाई टिकटों का फायदा ले सकते हैं. इसके जरिए राउंड-ट्रिप के लिए हवाई यात्री 15 फीसदी तक का डिस्काउंट अपने टिकटों पर ले सकते हैं. 25 सितंबर से अगले साल 31 मार्च तक आने-जाने वाली फ्लाइट्स में एयर पैसेंजर्स 15 फीसदी तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.


कितना समय बचा है ऑफर के लिए


इंडिगो ने सोमवार 18 सितंबर को इस ऑफर को निकाला था और ये 20 सितंबर बुधवार तक के लिए लागू रहेगा. इन दो दिनों में हवाई यात्री सस्ती दरों पर हवाई टिकट बुक कर सकते हैं. 






कैसे लें इस ऑफर का फायदा


इस ऑफर का फायदा लेने के लिए यात्रियों को केवल इंडिगो की वेबसाइट, इंडिगो की मोबाइल ऐप और इंडिगो के ट्रैवल पार्टनर्स के जरिए टिकट बुक करना है. इस के लिए उन्हें फ्लाइट बुक करते समय एक प्रोमो कोड को अप्लाई करना होगा. इस सेल को लाने का उद्देश्य फेस्टिव सीजन के दौरान बढ़ी हुई ट्रैवल डिमांड को बढ़ाना और पूरा करना है. ये ऑफर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सब पर लागू होगा, जिसमें इंडिगो कोडशेयर कनेक्शन्स भी शामिल हैं.


इंडिगो का एक्स पोस्ट बन रहा आकर्षण का केंद्र






इंडिगो ने आज सुबह गणेश चतुर्थी के मौके पर एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया जिसमें लिखा कि Bappa is coming home! #HappyGaneshChaturthi #goIndiGo #IndiaByIndiGo यानी बाप्पा घर आ रहे हैं... इसके साथ गणपति बाप्पा की इंडिगो में बैठे हुए तस्वीर पोस्ट की गई जिसमें वो मोदक का आनंद लेते हुए सफर कर रहे हैं यानी भक्तों को दर्शन देने आ रहे हैं. इस पोस्ट को कई हजार लाइक्स मिल चुके हैं.


ये भी पढ़ें


ITR: इनकम टैक्स विभाग ने चैरिटेबल ट्रस्ट, संस्थानों के लिए ITR दाखिल करने की डेडलाइन बढ़ाकर 30 नवंबर तक की