Export Promotion Councils in India: कपड़ा निर्यात को लेकर केंद्र सरकार ने अपनी मंशा जाहिर की है. जिसमें अगले 5-6 साल में 100 अरब डॉलर का टॉरगेट रखा है. केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल (Union Textiles Minister Piyush Goyal) ने एक्सपोर्ट प्रमोशन कॉउन्सिलस (Export Promotion Councils) के सदस्यों को गुरुवार (27 अक्टूबर) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया है. 


इतना रखा टॉरगेट 
मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अगले 5-6 सालों के देश के कपड़ा निर्यात को बढ़ाकर 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का इरादा है. इस लक्ष्य के पूरा होने पर कपड़ा उद्योग का कुल मूल्य बढ़कर 250 अरब डॉलर हो जाएगा. वित्त वर्ष 2021-22 में भारत के कपड़ा उद्योग ने करीब 42 अरब डॉलर का निर्यात किया था.


मंत्री गोयल ने कहा कि विनिर्माताओं को मांग पूरी करने के लिए कपास की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास शुरू कर देने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कपास उद्योग से जुड़े सभी पक्षों को कपास से बने उत्पादों का मूल्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर प्रयास करने भी जरूरत है. उन्होंने कहा कि कपड़ा निर्यात के इस लक्ष्य को अगर हासिल किया गया है, तो इस उद्योग का कुल घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य सम्मिलित रूप से 250 अरब डॉलर का होने के आसार है.


इतना होगा कपास का उत्पादन 
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कपास का उत्पादन फसल सत्र 2022-23 के दौरान 3.41 करोड़ गांठ रहने का अनुमान है जबकि एक साल पहले यह 3.12 करोड़ गांठ रहा था. एक गांठ का वजन 170 किलोग्राम का होता है. कपास की बुवाई खरीफ सत्र में होती है और अक्टूबर से इसकी कटाई शुरू हो चुकी है. मंत्री गोयल ने कहा कि कपड़ा मिशन के तहत उपलब्ध कोष का इस्तेमाल नई परियोजनाओं में किया जाना चाहिए. जी-20 बैठकों एवं कार्यक्रमों के दौरान भी भारतीय कपड़ा क्षेत्र की संभावनाओं को प्रदर्शित किया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें-


ECB Rate Hike: महंगाई से परेशान यूरोपियन देश, सेंट्रल बैंक ने 0.75 फीसदी बढ़ाई ब्याज दर