Stock Market Closing On 2 May 2024: गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. ऑटो और एनर्जी शेयरों में खऱीदारी के चलते बाजार में ये तेजी देखने को मिली है. मिडकैप स्टॉक्स में भी आज के कारोबारी सत्र में खरीदारी देखने को मिली है. बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 128 अंकों की तेजी के साथ 74,611 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44 अंकों के उछाल के साथ 22,649 अंकों पर बंद हुआ है. 


रिकॉर्ड हाई पर मार्केट कैप 


भारतीय शेयर बाजार में तेजी के चलते मार्केट कैपिटलाइजेशन ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 408.54 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सेशन में 406.55 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सेशन में निवेशकों की संपत्ति में 1.99 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है.   


सेक्टर का हाल 


आज के कारोबार में ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. जबकि बैंकिंग, मीडिया सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स और स्मॉल कैप इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुआ है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 शेयर तेजी के साथ जबकि 12 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 28 स्टॉक्स तेजी के साथ जबकि 22 गिरकर बंद हुए. आज के कारोबार में निफ्टी का नेक्स्ट 50 इंडेक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है. ये इंडेक्स 1.71 फीसदी या 1108 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ है.     


तेजी और गिरने वाले शेयर्स 


आज के कारोबार में एनर्जी सेक्टर के शेयरों में सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है. आरईसी का शेयर 9.22 फीसदी, पावर फाइनेंस 5.96 फीसदी, ट्रेंट 5.37 फीसदी, चोला इंवेस्टमेंट 9.08 फीसदी, डाबर इंडिया 3.46 फीसदी, इंडिगो 3.16 फीसदी, आईसीओ 2.69 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि पीएनबी 2.13 फीसदी, गेल 1.94 फीसदी, अडानी एनर्जी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.


ये भी पढ़ें 


ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक ने एमडी और सीईओ संदीप बख्शी के पद छोड़ने की खबरों का किया खंडन