Stock Market Opening On 18th April: चार दिनों की लंबी छुट्टी के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1000 अंकों की गिरावट के साथ 57,310 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 290 अंकों की गिरावट के साथ 17,183 अंकों पर कारोबार की शुरुआत हुई है. बैंक निफ्टी भी 1.73 फीसदी गिरकर 36,813 अँकों पर कारोबार कर रहा है. 

Continues below advertisement

निफ्टी का कैसा है हाल आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 7 शेयरों में तेजी के साथ हरे निशान के साथ ट्रेड हो रहा है और 43 शेयर ऐसे हैं जहां गिरावट के लाल निशान में ट्रेडिंग देखी जा रही है. जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 4 शेयर हरे निशान में तो 26 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है. 

Continues below advertisement

सेक्टोरियल इंडेक्सआज सेक्टरवार बाजार में तेजी वाले सेक्टर देखें तो एफएमसीजी, मेटल्स को छोड़ सभी सेक्टर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में भी भारी गिरावट देखी जा रही है. बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा जैसे सेक्टर्स में गिरावट देखी जा रही है. 

चढ़ने वाले शेयर आज के ट्रेड में चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो एनटीपीसी 1.59 फीसदी, टाटा स्टील 0.87 फीसदी, एम एँड एम 0.49 फीसदी, पावर ग्रिड 0.17 फीसदी, एचयूएल 0.12 फीसदी, नेस्ले 0.05 फीसदी, आईटीसी के शेयर 0.04 फीसदी के उछाल  के साथ कारोबार कर रहे हैं. 

आज के टॉप लूजर्सइंफोसिस 5.87 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.92 फीसदी, कोटक महिंद्रा 2.88 फीसदी, एचडीएफसी 2.66 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.38 फीसदी, विप्रो 2.17 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.23 फीसदी, एक्सिस बैंक 01.67 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें-

New Business Idea: 2 लाख रुपये में शुरू करें नमकीन का बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

SBI ग्राहक सस्ते होम लोन का उठाना चाहते हैं लाभ तो सिबिल स्कोर का ऐसे रखें ध्यान!