Share Market News: सोमवार को शानदार तेजी के बाद मंगलवार को बाजार में सुस्ती दिखाई पड़ रही है. सुबह भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 45 अंकों की गिरावट के साथ 60,499 और निफ्टी 0.50 अंकों की बढ़त के साथ 18069 अंकों पर खुला. 115 शेयर बढ़त के साथ तो 464 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. वहीं 110 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. 

बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी की बदौलत बैंक निफ्टी में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. वहीं ऑटो, रियल एस्टेट और फार्मा सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी दिख रही है. एफएमसीजी सेक्टर में बिकवाली नजर आ रही है.  चढ़ने वाले शेयरों में, SBI, Tata Motors, Tata Power, M&M, Divi's Lab, Hero Motocorp, Bajaj Auto शामिल है. वहीं कल के भारी गिरावट के बाद IndusInd Bank के शेयर में आज तेजी दिख रही है. Britannia, Power Grid, HDFC, HDFC Bank और पावर ग्रिड के शेयर में गिरावट देखी जा रही है. 

बाजार में Mid Cap और Small Cap इंड़ेक्स में तेजी है. TVS Motors, Prestige Estate, Gujarat Gas, Polycab और Dixon Technologies जैसे मिडकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, M&M और Britannia का शेयर फोकस में रहने वाला है.  

ये भी पढ़ें-

RBI ने इस बैंक पर की कार्रवाई, ग्राहक अब निकाल पाएंगे सिर्फ 5000 रुपये, नहीं मिलेगा लोन और एडवांस

Post Office की इन 5 स्कीमों से दोगुना हो जाएगा आपका पैसा, 2 लाख बन जाएंगे 4 लाख