Stock Market Opening On 30 June 2023: जुलाई सीरीज के पहले ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार नए शिखर पर खुला है. बीएसई सेंसेक्स 300 अंकों के उछाल के साथ 64,215 अंकों पर खुला है. तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 104 अंकों के उछाल के साथ 19,076 अंकों पर खुला है. बैंक निफ्टी भी नए हाई पर खुला है. बैंक निफ्टी 0.43 फीसदी या 139 अंकों के उछाल के साथ खुला है. फिलहाल सेंसेक्स 412 और निफ्टी 112 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. 


सेक्टरोल अपडेट 


आज के ट्रेड में बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफफएमसीजी, एनर्जी, फार्मा हेल्थकेय, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर के स्टॉक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में भी तेजी है. निफ्टी आईटी 1.08 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. सेबी के म्यूचुअल फंड्स में फीस तय नहीं करने के चलते बाजार में एएमसी स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है. 


फोकस में ये कंपनियां 


आज खबरों में कई शेयर्स हैं. बाजार खुलने के पहली ही भारतीय एयरटेल में ब्लॉक डील हुआ है. तो एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी का एक जुलाई से आपस में विलय होने जा रहा है. ऐसे में बाजार बंद होने के बाद दोनों ही कंपनियों की बोर्ड बैठक होने वाली है जिसमें विलय पर मुहर लगाई जाएगी. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयर भी खबरों में हैं क्योंकि शेयर डिलिस्ट होने वाला है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयरधारकों को आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स मिलेंगे. बीपीसीएल में खबरों में है क्योंकि कंपनी का 18000 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू आने वाला है. 


कैसे हैं ग्लोबल संकेत


एशियाई शेयर बाजारों में मिलाजुला कारोबार नजर आ रहा है. निक्केई 175 अंक या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. स्ट्रेट टाइम्स 0.10 फीसदी, हैंगसेंग 0.16 फीसदी, ताईवान 0.70 फीसदी, कोस्पी 0.25 फीसदी, शंघाई 0.49 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि जर्काता 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.  


ये भी पढ़ें 


SEBI On Financial Influencers: फाइनेंशियल इंफ्लुएंसर्स पर कसा जाएगा शिकंजा, सेबी सुझाव लेने के लिए जल्द जारी करेगा ड्रॉफ्ट पेपर