Stock Market: बीते कल यानी 14 मार्च को लगातार चौथा दिन रहा जब शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. लगातार चार दिनों की गिरावट में निवेशकों के कई लाख करोड़ रुपये बाजार से साफ हो चुके हैं. दलाल स्ट्रीट पर चार दिनों से चौतरफा लाल निशान ही दिखाई दे रहा है. अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक के संकट के बाद वहां एक और बैंक सिग्नेचर बैंक भी ठप हो चुका है. भारतीय बाजारों के सेंटीमेंट खराब हुए हैं और यहां भी बाजारों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. 


निवेशकों का कुल कितना नुकसान हुआ


9 मार्च से बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी है और कल 14 मार्च को लगातार चौथे दिन की गिरावट में निवेशकों को बड़ा झटका लगा है. 4 दिनों में ही भारतीय बाजार में निवेशकों को 9.56 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. ये बेहद बड़ा आंकड़ा है और 9.5 लाख करोड़ से ज्यादा की रकम निवेशकों के पर्स से गर्त में चली गई है.


बीएसई के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बड़ी गिरावट


लगातार चार दिनों की गिरावट में जहां निवेशकों ने 9.56 लाख करोड़ रुपये की रकम गंवा दी, वहीं बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन गिरकर 256.59 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. ये 8 मार्च को 266.24 लाख करोड़ रुपये पर था. मंगलवार को शेयर बाजार में बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन में 1.96 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई और मौजूदा हफ्ते में दो दिनों में ही निवेशकों के हाथ से 6.35 लाख करोड़ रुपये छूट चुके हैं.


मंगलवार को दिखी थी भारी गिरावट


पिछले चार ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स में 2400 अंकों के करीब की गिरावट आ चुकी है और ये अहम स्तरों से नीचे फिसला है. कल के कारोबार में सेंसेक्स 338 अंक गिरकर 57,900 पर आ गया है. निफ्टी में भी कल 111 पॉइंट्स के नुकसान के साथ 17,043 के लेवल पर कारोबार बंद हुआ है. दोनों ही बेंचमार्क इंडाइसेज कल यानी मंगलवार को अपने 200 डे सिंपल मूविंग ऐवरेज और 200 डे एक्सपोनेंशियल मूविंग ऐवरेज से नीचे कारोबार कर रहे थे.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के बाद आज कई शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें नए रेट्स