Stock Market Closing On 29 August 2023: इस हफ्ते लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में आज के सेशन में भी जोरदारी खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स फिर से 65,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 80 अंकों की तेजी के साथ 65,076 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37 अंकों के उछाल के साथ 19,342 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज के सेशन में ऑटो, आईटी, मेटल्स, रियल एस्टेट मीडिया, एनर्जी कमोडिटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है. जबकि हेल्थकेयर, एफएमसीजी, फार्मा स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर तेजी के साथ और 9 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुआ है. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 38 शेयर तेजी के साथ और 12 स्टॉक्स गिरकर क्लोज हुआ है. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 65,075.82 65,229.03 64,956.67 0.12%
BSE SmallCap 36,547.63 36,581.89 36,375.11 0.69%
India VIX 12.23 12.46 10.65 -1.39%
NIFTY Midcap 100 38,794.80 38,844.00 38,708.85 0.34%
NIFTY Smallcap 100 12,021.65 12,040.65 12,003.70 0.54%
NIfty smallcap 50 5,524.35 5,537.00 5,514.40 0.63%
Nifty 100 19,291.25 19,313.15 19,259.45 0.25%
Nifty 200 10,311.55 10,320.95 10,294.20 0.26%
Nifty 50 19,342.65 19,377.90 19,309.10 0.19%

  

निवेशकों की संपत्ति में उछाल

शेयर बाजार में तेजी के बाद निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन बढ़कर 309.04 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. जो पिछले सेशन में 307.89 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 1.15 लाख करोड़ करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.  

चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 

आज के ट्रेड में टाटा स्टील 1.66 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.60 फीसदी, एनटीपीसी 1.21 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.15 फीसदी, पावर ग्रिड 1.09 फीसदी, एचसीएल टेक 1.05 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.05 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.90 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.88 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि भारती एयरटेल 1.75 फीसदी, एचयूएल 1.06 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.96 फीसदी, रिलायंस 0.91 फीसदी, सन फार्मा 0.45 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें 

PMGKAY: लोकसभा चुनाव पर मोदी सरकार की नजर, जून 2024 तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने पर फैसला संभव