Indian Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार के लिये हफ्ते का पहला कारोबारी दिन बेहद उतार चढ़ाव भरा रहा. पूरे दिन बाजार में जबरदस्त उठापटक देखने को मिली. लेकिन दोपहर बार उपरी स्तरों से बाजार में मुनाफावसूली लौटी और सेंसेक्स 153 अंकों की तेजी के साथ 57,260 और निफ्टी 27 अंकों की तेजी के साथ 17053 पर जाकर बंद हुआ. 

इससे पहले सुबह बाजार मामली गिरावट के साथ खुला था. लेकिन देखते ही देखते सेंसेक्स में 700 और निफ्टी में 240 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ गई. लेकिन कारोबार बढ़ने के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी की बदौलत बाजार संभला. दिन के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स एक समय 519 और  निफ्टी 134 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. यानि दिन के निचले स्तरों से सेंसेक्स में 1244 अंकों और निफ्टी में 378 की तेजी देखने को मिली. 

बाजार में आज स्मॉल कैप, मिड कैप शेयरों के अलावा ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली वहीं आईटी, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली. 

चढ़ने वाले शेयर्स

चढ़ने वाले शेयर्स  में कोटक महिंद्रा बैंक 2.83 फीसदी की बढ़त के साथ 2019 रुपये, एचसीएल टेक 2.08 फीसदी चढ़कर 1133 रुपये, टीसीएस 1 फीसदी बढ़कर 2502 रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज  1.20 फीसदी की उछाल के साथ 2442 रुपये और बजाज फिनसर्व 1.25 फीसदी की उछाल के साथ 16,890 रुपये पर जाकर बंद हुआ. 

गिरने वाले शेयर्स 

गिरवे वाले शेयर्स पर नजर डालें तो बजाज ऑटो, 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 3298 रुपये पर, आईटीसी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 221.50 रुपये, हीरो मोटोकोर्प 1.53 फीसदी गिरकर 2490 रुपये पर बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें

 

LIC Bima Jyoti: सालाना रिटर्न की गारंटी वाली एलआईसी की बीमा ज्योति योजना, जानिए निवेश से क्या-क्या मिलेंगे फायदे?

 

Sovereign Gold Bond: सस्ते में सोना खरीदने का इससे अच्छा मौका और कहां ! जानें स्कीम से जुड़ी सारी बातें