Stock Market Closing On 4 March 2024: हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहतर रहा. बैंकिंग, एनर्जी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदारी के चलते भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ है. बाजार आज 74,000 के ऐतिहासिक आंकड़े को छूने से कुछ ही फासले की दूरी पर रह गया. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 71 अंकों के मामूली बढ़ोतरी के साथ 73,879 और नेशनल स्टॉक एकक्सचेंज का निफ्टी 20 अंकों के उछाल के साथ 22,400 अंकों पर क्लोज हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में बैंकिंग, सरकारी बैंकों, फार्मा, एनर्जी, इंफ्रा, कमोडिटीजऔर ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, आईटी और ऑटो स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप स्टॉक्स में तेजी रही जबकि स्मॉल कैप स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 शेयर तेजी के साथ और 16 गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 24 शेयर तेजी के साथ और 26 गिरकर क्लोज हुए.  

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 73,872.29 73,990.13 73,747.01 0.09%
BSE SmallCap 45,495.26 46,000.31 45,462.89 -0.78%
India VIX 14.92 15.30 14.82 -0.47%
NIFTY Midcap 100 49,248.90 49,334.75 48,971.15 0.20%
NIFTY Smallcap 100 16,087.25 16,228.05 16,045.95 -0.51%
NIfty smallcap 50 7,411.15 7,464.75 7,366.70 -0.36%
Nifty 100 22,944.80 22,985.95 22,889.35 0.13%
Nifty 200 12,386.95 12,406.65 12,353.15 0.14%
Nifty 50 22,405.60 22,440.90 22,358.30 0.12%

मार्केट कैप में उछाल 

शेयर बाजार में तेजी के चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 393.68 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 392.23 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में बाजार के मार्केट कैप में 1.45 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 

चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स 

आज के कारोबार में एनटीपीसी 3.50 फीसदी, पावर ग्रिड 2.63 फीसदी, रिलायंस 1.03 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.90 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.64 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि एम एंड एम 1.75 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.32 फीसदी, टाटा स्टील 1.32 फीसदी आईटीसी 0.75 फीसदी, टीसीएस 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें 

मूडीज ने भारत के GDP अनुमान में की बढ़ोतरी, 2024 में 6.8% आर्थिक विकास दर का जताया भरोसा