Stock Market Closing On 16th December: इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है. पूरे दिन भारतीय बाजार में उठापटक देखी गई. सुबह बाजार गिरकर खुलने के बाद हरे निशान में लौट आया. लेकिन पूरे दिन बाजार में धूप-छांव का खेल चलता रहा. आखिरकार मुनाफावसूली बाजार पर हावी रहा और आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 461 अंकों की गिरावट के साथ 61,337 और निफ्टी 146 अंकों की गिरावट के साथ 18,269 अंकों पर बंद हुआ है. बीते दो दिनों के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी में 390 तो सेंसेक्स में 1340 अंकों की गिरावट आ चुकी है. 

सेक्टरों का हाल

बाजार में इस गिरावट की आंधी में कोई भी सेक्टर नहीं बच सका. सभी सेक्टर में गिरावट देखी गई. बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, एनर्जी, मीडिया, रियल एस्टेट, इंफ्रा सभी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी गई. मिडकैप और स्मॉल कैप के शेयर भी इस गिरावट से अछूते नहीं रहे. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं केवल 3 शेयरों में तेजी रही. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 6 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं जबकि 44 शेयरों में गिरावट रही है. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE MidCap 25,739.21 26,084.84 25,677.93 -1.44%
BSE Sensex 61,337.81 61,893.22 61,292.53 -0.75%
BSE SmallCap 29,516.75 29,889.71 29,425.75 -0.96%
India VIX 14.07 14.22 12.4925 0.0246
NIFTY Midcap 100 32,010.10 32,492.20 31,924.10 -1.60%
NIFTY Smallcap 100 10,017.45 10,146.50 9,976.50 -0.63%
NIfty smallcap 50 4,459.10 4,505.00 4,434.75 -0.34%
Nifty 100 18,446.30 18,624.65 18,432.00 -0.85%
Nifty 200 9,659.35 9,759.40 9,653.20 -0.95%
Nifty 50 18,269.00 18,440.95 18,255.15 -0.79%

गिरने चढ़ने वाले शेयर

गिरावट के बावजूद जो शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं उसमें टाटा मोटर्स 1.18 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.48 फीसदी, एचयूएल 0.30 फीसदी, टाटा स्टील 0.09 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 0.01 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि डॉ रेड्डी लैब 3.58 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.75 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 2.66 फीसदी, एशियन पेंट्स 2.39 फीसदी, बीपीसीएल 2.12 फीसदी, एसबीआई 2.05 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

निवेशकों की संपत्ति में भारी सेंध

शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों की संपत्ति में बड़ा सेंध लगा है. निवेशकों की संपत्ति 3.30 लाख करोड़ रुपये घटकर 285.66 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. 3662 शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिसमें केवल 1417 शेयरों में तेजी रही जबकि 2108 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 

क्यों गिरा बाजार? 

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार को डर है कि फे़रल रिजर्व ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला जारी रख सकता है जिससे मांग घटेगी तो मंदी भी आ सकती है. इसके चलते एशियाई बाजारों में रही रही जिसके असर से भारतीय बाजार भी अछूता नहीं रहा. 

ये भी पढ़ें 

Multibagger Stock: दिवाली के बाद से ये शेयर बना रॉकेट! 50 दिनों में निवेशकों को मिला 190 फीसदी का रिटर्न