Gold Silver Price on 16 December 2022: अगर आप सोना-चांदी आज खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय वायदा बाजार और सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी के लेटेस्ट प्राइस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इंटरनेशनल मार्केट में जहां सोने और चांदी दोनों के प्राइस में कमी दर्ज की गई, वहीं इसका असर भारतीय मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) में भी दिख रहा है. आज MCX में शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी दोनों के प्राइस में गिरावट दर्ज की गई है. ट्रेडिंग शुरू होने के साथ ही सोने के प्राइस में  0.01 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई (Gold Price Today)  है. आज सोना 54,157 रुपये पर खुला और उसके बाद से ही इसमे प्राइस में उठापटक का दौर देखा जा रहा है. सुबह 11:30 बजे 24 कैरेट सोना गिरावट के साथ 54,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.

वहीं चांदी की बात करें तो शुरुआती कारोबार में MCX में चांदी में 0.39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. मार्केट खुलने के साथ चांदी 67,673 रुपये प्रति किलो पर कारोबार पर करा था. इसके बाद चांदी के भाव में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और यह सुबह 11:30 बजे 67,437 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर (Silver Price Today) रहा है. कल की बात करें तो सोना 575 रुपये गिरकर 54,099 रुपये और चांदी 256 रुपये गिरकर 67,562  रुपये पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने-चांदी का क्या है हाल?

इंटरनेशनल मार्केट में आज सोने और चांदी दोनों के प्राइस में गिरावट दर्ज की गई है. आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड का हाजिर प्राइस में कुल 1.53 फीसदी की गिरावट के बाद 1,780.01 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड (International Gold Price) कर रहा है. वहीं चांदी के प्राइस में भी आज गिरावट दर्ज की गई है. आज सिल्वर के प्राइस में 3.48 फीसदी की गिरावट के बाद 23.02 डॉलर प्रति औंस (International Silver Price) पर ट्रेंड कर रहा है.

कैसा है सर्राफा मार्केट का हाल?

राजधानी दिल्ली के सर्राफा मार्केट में गुरुवार को गिरावट का दौर जारी रहा. सोने के प्राइस में जहां 420 रुपये तो चांदी के प्राइस में 869 रुपये की कमी दर्ज की गई है. ऐसे में सोना 54,554 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68,254 रुपये प्रति किलोग्राम पर कल बंद हुआ है. इससे पहले सोना 54,974 रुपये पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें-

PNB Alert: पीएनबी के करोड़ों कस्टमर्स ध्यान दें! अकाउंट में कैश डिपॉजिट करने के बाद जरूर करें यह काम, बाद में नहीं होगी परेशानी