Stock Market Closing On 20th September 2022: मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद मंगल साबित हुआ. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी भारतीय बाजार में तेजी जारी रही. सेंसेक्स फिर से 60,000 को आंकड़े को पार करने में कामयाब रहा था. हालांकि ऊपरी लेवल से बाजार में गिरावट आ गई. बावजूद इसके आज का कारोबार खत्म होने पर  मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 578 अंकों की तेजी के साथ 59,719 अंकों पर बंद हुआ है. तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 194 अंकों के उछाल के साथ 17,816 अंकों पर क्लोज हुआ है. 


मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में बैंकिंग सेक्टर, ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, ऑयल एंड गैस सेक्टर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एनर्जी, मेटल्स सेक्टर के शेयर में तेजी के साथ बंद हुए. बाजार में आज की तेजी में स्मॉल कैप और मिड कैप इंडेक्स में भी खरीदारी देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 44  शेयर हरे निशान में बंद हुए केवल 6 शेयरों में गिरावट रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 24 शेयर हरे निशान में क्लोज हुआ है  बाकी 6 शेयर लाल निशान में बंद हुए. 


BSE पर कुल 3602 शेयरों की ट्रेडिंग हुई जिसमें 2106 शेयर तेजी के साथ तो  1365 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. 131 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज के ट्रेडिंग सेशन में 316 शेयर में अपर सर्किट लगा था तो 176  शेयर लोअर सर्किट के साथ बंद हुए. शेयर बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 283.32 लाख करोड़ रुपये रहा है. 


चढ़ने वाले शेयरर्स
आज के कारोबारी सत्र में सन फार्मा 4.22 फीसदी, डॉ रेड्डी 3.31 फीसदी, टाटा स्टील 2.86 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.77 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.10 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.97 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.935 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.  


गिरावट वाले शेयर
गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो नेस्ले 0.64 फीसदी, आईटीसी 0.22 फीसदी, इंफोसिस 0.21 फीसदी, पावर ग्रिड 0.15 फीसदी, रिलायंस 0.11 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


Bank Employees Shortage: सरकारी बैंकों में भरे जायेंगे खाली पद! वित्त मंत्रालय ने बैंकों में कर्मचारियों की कमी पर बुलाई बैठक


Global Recession: World Bank ने जताई वैश्विक मंदी की आशंका, जानें भारत को होगा नफा या नुकसान