Stock Market Closing On 8 December 2023: हफ्ते के आखिरी दिन निवेशकों की खरीदारी के चलते भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ क्लोज हुआ है. आरबीआई ने जहां अपन पॉलिसी रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया तो अर्थव्यवस्था की बेहतर तस्वीर पेश की जिसके चलते बाजार में निवेशकों की ओर से खरीदारी देखी गई. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 304 अंकों के उछाल के साथ 69,825 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 69 अंकों के उछाल के साथ 20,970 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में भारी खरीदारी देखी गई. इसके अलावा आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में भी तेजी रही. जबकि ऑटो, फार्मा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, एनर्जी, मेटल्स, एफएमसीजी सेक्टर के स्टॉक्स में बिकवाली देखी गई. आज के ट्रेड में मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स की तेजी पर ब्रेक लग है. दोनों ही स्टॉक्स के इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर तेजी के साथ और 10 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 24 तेजी के साथ और 26 गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 69,825.60 69,893.80 69,506.12 0.44%
BSE SmallCap 41,104.37 41,548.63 40,881.20 -0.44%
India VIX 12.47 12.88 12.14 -1.60%
NIFTY Midcap 100 44,400.20 44,758.35 44,033.15 -0.21%
NIFTY Smallcap 100 14,403.95 14,619.50 14,321.55 -1.09%
NIfty smallcap 50 6,698.90 6,807.15 6,661.40 -1.08%
Nifty 100 21,107.20 21,172.35 20,981.70 0.15%
Nifty 200 11,358.80 11,401.10 11,287.45 0.09%
Nifty 50 20,969.40 21,006.10 20,862.70 0.33%

मार्केट कैप में गिरावट

बाजार भले ही हरे निशान में बंद हुआ हो लेकिन शेयर बाजार में लिस्टेड स्टॉक्स के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है. बीएसई मार्केट कैप आज के ट्रेड में 349.36 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले सत्र में 350.17 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में मार्केट कैप में 81,000 करोड़ रुपये की कमी आई है.

चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स 

आज के ट्रेड में एचसीएल टेक 2.69, जेएसडब्ल्यु स्टील 2.44 फीसदी, इंफोसिस 1.67 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.38 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.37 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.17 फीसदी, विप्रो 0.91 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि आईटीसी 1.95 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.18 फीसदी, टाटा मोटर्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें-

RBI Monetary Policy: नहीं मिली महंगे लोन से राहत, Repo Rate 6.5 फीसदी पर बरकरार; Nifty 21000 के पार