Stock Market Closing On 21st April 2023: भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन निराशाजनक रहा है. सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ है. बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स में गिरावट के चलते बाजार में ये गिरावट देखने को मिली है. हाल का कारोबार खथ्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 22.71 अंकों की तेजी के साथ 59,655 अंकों पर बंद हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 0.40 अंकों की गिरावट बेहद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, मीडिया, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस के सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. जबकि बैंकिंग, ऑटो, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी गिरकर बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 शेयर तेजी के साथ तो 16 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 24 शेयर तेजी के साथ और 26 गिरकर बंद हुए. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 59,669.22 59,781.36 59,412.81 0.06%
BSE SmallCap 28,232.27 28,373.74 28,141.31 -0.27%
India VIX 11.63 12.04 11.52 -2.60%
NIFTY Midcap 100 31,087.35 31,276.00 30,954.90 -0.42%
NIFTY Smallcap 100 9,369.40 9,440.50 9,326.75 -0.34%
NIfty smallcap 50 4,271.60 4,303.65 4,246.45 -0.17%
Nifty 100 17,455.25 17,493.20 17,388.55 -0.03%
Nifty 200 9,171.85 9,195.10 9,136.45 -0.08%
Nifty 50 17,624.05 17,663.20 17,553.95 -0.02%

चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 

आज के ट्रेड में आईटीसी 1.99 फीसदी , टीसीएस 1.84 फीसदी, विप्रो 1.42 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.27 फीसदी, एचसीएल टेक 1.09 फीसदी, एचडीएफसी 0.64 फीसदी , कोटक महिंद्रा 0.51 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.44 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि टेक महिंद्रा 2.26 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.86 फीसदी, टाटा स्टील 1.71 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

निवेशकों की संपत्ति घटी

आज के कारोबारी सत्र में भी निवेशकों की संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन घटकर 264.97 लाख करोड़ रुपये पर आ गया जो गुरुवार को 265.40 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 43000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. 

ये भी पढ़ें 

ITC Share Update: HDFC को पीछे छोड़ ITC बनी देश की सातवीं बड़ी कंपनी, इंफोसिस से छठे पायदान का छिन सकता है ताज