IRCTC Tour Package: अगर आपका कश्मीर घूमने का प्लान है तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको कश्मीर घूमने का मौका मिलेगा. आपको श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग जैसी खूबसूरत जगह घूमने का मौका मिलेगा. IRCTC ने इस पैकेज के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है.
IRCTC ने किया ट्वीटIRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट पर लिखा है कि रेलवे आपको कश्मीर घूमने का मौका दे रहा है. कश्मीर की मनमोहक और प्राकृतिक सुंदरता का मजा लें. इसके लिए आपको 28,070 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. यह पैकेज 6 दिन और 5 रात का होगा.
आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
- पैकेज का नाम - कश्मीर पैकेज (Jewels of Kashmir Ex Chandigarh)
- डेस्टिनेशन कवर्ड - श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग
- ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट
- क्लास - कंफर्ट
कितना लगेगा किराया?इस पैकेज के खर्च की बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 40,580 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए 28,070 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. वहीं, ट्रिपल ऑक्युपेसी की बात करें तो 27,415 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे.
बच्चों का कितना होगा किराया?इसके अलावा अगर बच्चों के किराए की बात की जाए तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड बिद बैड का किराया 26,110 रुपये प्रति चाइल्ड है. चाइल्ड विदाआउट बैड का किराया 22,055 रुपये प्रति व्यक्ति है. इसके अलावा 2 से 4 साल तक के चाइल्ड विदआउट बैड का किराया 15,680 रुपये प्रति व्यक्ति है.
कितने दिन का कैसा होगा प्लान?आपको पहले दिन चंडीगढ़ से श्रीनगर जाना होगा. दूसरे दिन आपको श्रीनगर से सोनमर्ग जाना होगा. तीसरे दिन आपको श्रीनगर से पहलगाम जाना होगा. चौथे दिन आपको श्रीनगर से गुलमर्ग जाना होगा. इसके अलावा पांचवे दिन आपको श्रीनगर जाना होगा. छठे दिन आपको श्रीनगर से चंडीगढ़ वापस जाना होगा.
चेक करें ऑफिशियल लिंकइस पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट http://bit.ly/3nnosg3 पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको पैकेज की पूरी जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा आप फोन नंबर 8595930962 और 8595930980 पर भी कॉल कर सकते हैं.
Manufacturing Sector की रफ्तार पड़ी धीमी, 9 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा आंकड़ा