Multibagger stock: अडानी के शेयर्स (Adani Shares) ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. अगर आपका भी शेयर बाजार में पैसा लगाने का प्लान है तो आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को कुछ ही समय में अच्छा रिटर्न दिया है. इस शेयर का नाम अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Share Price) है. इस स्टॉक का लेवल 882 से बढ़कर 1899 पर पहुंच गया है. 


100 फीसदी से ज्यादा दिया रिटर्न
आपको बता दें 30 जुलाई 2021 को कंपनी का शेयर 882 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं, 1 जुलाई 2022 को कंपनी का शेयर 1,940.85 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 100 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. 


4 सालों में दिया 6350 फीसदी रिटर्न
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अडानी समूह के इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है. इस शेयर का अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने का इतिहास रहा है. पिछले चार सालों में अडानी ग्रीन के शेयर की कीमत 29.45 के स्तर से बढ़कर 1940 हो गई है, जिससे इसके निवेशकों को 6,350 फीसदी रिटर्न मिला है.


कैसा रहा शेयर का इतिहास?
पिछले एक महीने में अडानी ग्रीन शेयर की कीमत 0.78 फीसदी बढ़ी है. इस दौरान कंपनी का शेयर 15.05 रुपये चढ़ा है. वहीं, YTD समय में कंपनी का शेयर 44.10 फीसदी यानी 593.95 रुपये चढ़कर 1,940.85 के लेवल पर है. पिछले छह में महीनों में यह स्टॉक 1330 से बढ़कर 1899 तक बढ़ गया है. इस दौरान कंपनी के शेयर ने 44 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में अडानी का यह स्टॉक 1125 से बढ़कर 1940 के लेवल तक बढ़ गया है. इस समय में स्टॉक में 70 फीसदी की बढ़त हुई है. पिछले दो सालों में अडानी ग्रीन के शेयर की कीमत लगभग 1165 से बढ़कर 1940 के स्तर पर पहुंच गई है, जिससे इस अवधि में सीएजीआर लगभग 27.65 फीसदी हो गई है.


400 रुपये से बढ़कर 1940 के स्तर पर पहुंचा
इसी तरह, पिछले तीन सालों में अडानी ग्रीन के शेयर की कीमत लगभग 400 से बढ़कर 1940 के स्तर तक बढ़ गई है. इस समय में लगभग 68 फीसदी सीएजीआर देकर लगभग 375 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. इसी तरह पिछले चार सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 29.45 के स्तर से बढ़कर 1940 के स्तर पर पहुंच गया है. इस चार साल के समय में लगभग 183 फीसदी सीएजीआर देकर लगभग 6350 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.


1 लाख बन गए होते 64 लाख
अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.70 लाख हो जाता. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 4.75 लाख हो जाता. इसी तरह पिछले चार सालों में किसी निवेशक ने 1 लाख लगाए होतो तो उसका ये पैसा आज 64 लाख से अधिक हो गया होता.


यह भी पढ़ें:
FD Rates Hike: इस NBFC ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा! कस्टमर्स को मिलेगा ज्यादा रिटर्न


Tax Hike On Gold: सोने का आयात हुआ महंगा, सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 से बढ़ाकर 12.50 फीसदी किया