Indian Railways Latest News: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी आने वाले दिनों में रिजर्वेशन (Train Reservation) कराने या फिर कहीं जाने का प्लान है तो... रेलवे ने कई ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. 5 जून से रेलवे कई ट्रेनों को फिर से संचालन करने जा रहा है. तो आप एक बार इन ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें-

रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशनरेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है. रेलवे के इस फैसले के बाद से यात्रियों को ट्रेन में आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाएगा. पश्चिमी रेलवे ने 5 जोड़ी ट्रेनें यानी 10 ट्रेनों को फिर से संचालित करने का फैसला लिया है. 

रेलवे ने 5 जोड़ी ट्रेनों को रीस्टोर करने का फैसला लिया है. आइए चेक करें लिस्ट-

  • ट्रेन नंबर 19417 - मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद एक्सप्रेस - 9 जून 2022
  • ट्रेन नंबर 19418 - अहमदाबाद एक्सप्रेस-  मुंबई सेंट्रल - 6 जून 2022
  • ट्रेन नंबर 19425 - मुंबई सेंट्रल-नंदुरबार एक्सप्रेस - 7 जून 2022
  • ट्रेन नंबर 19426 - नंदुरबार एक्सप्रेस-मुंबई सेंट्रल - 8 जून 2022
  • ट्रेन नंबर - 19035 - वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस - 6 जून 2022
  • ट्रेन नंबर - 19036 - अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस - 6 जून 2022
  • ट्रेन नंबर - 09273 - वडोदरा-अहमदाबाद-वडोदरा अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन - 5 जून 2022
  • ट्रेन नंबर - 09312 - अहमदाबाद-वडोदरा अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन - 5 जून 2022
  • ट्रेन नंबर - 09161 - वलसड-वडोदरा-वलसड अनारक्षित स्पेशल ट्रेन - 6 जून 2022 
  • ट्रेन नंबर - 09162 - वडोदरा-वलसड अनारक्षित स्पेशल ट्रेन - 6 जून 2022 

रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशनपश्चिमी रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है. इसके अलावा जारी किए गए नोटिफिकेशन में ट्रेन के प्रस्थान का समय और पहुंचने के समय की डिटेल्स भी दी गई हैं. इसके अलावा कहां से कहां तक का सफर यह ट्रेनें तय करेंगी इस बारे में भी जानकारी दी गई है. 

यह भी पढ़ें:RBI MPC Meet: अगले हफ्ते फिर आरबीआई दे सकता है आपको झटका! जानें कितना महंगा हो जाएगा लोन?

JSY Scheme: आपकी भी हो गई है शादी तो केंद्र सरकार महिलाओं को दे रही 3400 रुपये, जल्दी से कर दें अप्लाई