General Manager of Northern Railway : देश में दिवाली और छठ पर्व को लेकर भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने स्टेशनो पर शानदार तैयारियां कर रखी है. उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली (New Delhi), आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) और हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशनों (Hazrat Nizamuddin Railway Stations) पर त्योहारों की भीड़ को लेकर खास इंतजाम किये है. जिसका जायजा लेने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे है. 


तीन स्टशनों का लिया जायजा 
दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे (Deepak Kumar, Chief Public Relations Officer, Northern Railway) ने कहा कि आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे (Ashutosh Gangal, General Manager, Northern Railway) ने आज नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल तथा हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों के दौरान रेलयात्रियों की सुविधाओं हेतु किए विभिन्न इंतज़ामों का जायज़ा लिया है. इस दौरान दिल्ली मण्डल के रेल प्रबंधक, डिम्पी गर्ग तथा उत्तर रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे. आशुतोष गंगल ने स्टेशनों पर उपलब्ध कई सुविधाओं का जायज़ा लिया तथा रेलयात्रियों से भी संवाद किया है. त्योहारों के दौरान दिल्ली मण्डल द्वारा स्टेशनों पर कई तरह तैयारियां की हैं. 


स्पेशल ट्रेन लगाएगी 150 फेरे 
दीपक कुमार ने कहा कि उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनज़र भीड़-भाड़ को ध्यान में रखते हुए 42 रैक में 1,026 डिब्बों के साथ स्पेशल रेलगाड़ियों के 150 फेरे लगाने की योजना बनाई है. इसके आलावा 1097 ट्रेनों में कोच (फेरे) बढ़ा दिए हैं.


मिनी कण्ट्रोल रूम बनाया 
नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर संचालन, वाणिज्यिक, मैकेनिकल, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, आरपीएफ और मेडिकल के कर्मचारियों के साथ मिनी कंट्रोल की स्थापना की है, जो सुबह 6.00 बजे से रात 24.00 बजे तक सुविधा देगी. इस मिनी-कंट्रोल रूम (Mini-Control Room) में टेलीफोन, ट्रेन की जानकारी, पैनल रूम कनेक्टिविटी, प्लेटफ़ॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया की सीसीटीवी फ़ीड जैसी सुविधाएं मिलेगी. साथ ही नई दिल्ली स्टेशन पर विशेष ड्यूटी अधिकारी (SDO) के रूप में अधिकारियों को तैनात किया है.


वेटिंग रूम में मिलेगी ये सुविधाएं
आपको बता दें कि अजमेरी गेट में 10,500 वर्ग फुट पर सर्कुलेटिंग एरिया में टैंट की व्यवस्था, जिसमें 584 यात्रियों को रोका जा सकता है. प्लेटफ़ॉर्म 16 की ओर दूसरा टैंट 6,250 वर्ग फुट के क्षेत्र में लगाया गया है, जिसकी क्षमता 417 यात्रियों की है. 


दिल्ली स्टेशन पर जबरदस्त इंतजाम 
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अस्थायी प्रतीक्षा क्षेत्र में यात्रियों की कुल क्षमता 1,001 है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 20 मोबाइल शौचालय, टैंट एरिया के सामने पानी के अतिरिक्त 20 नल, 4 आरक्षण काउंटर और 4 यूटीएस बुकिंग काउंटर, 1 पूछताछ काउंटर के साथ, ट्रेन सूचना और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के लिए बड़े आकार की 2 एलसीडी स्क्रीन, समाचार और सांस्कृतिक गीतों के लिए छोटे आकार की 2 एलसीडी स्क्रीन, भोजन और नाश्ते के लिए 1 स्टाल और आरपीएफ हेल्प डेस्क काउंटर बनाया गया हैं.


देखें Anand Vihar पर क्या है सुविधा
दिल्ली की तरह आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Railways Terminal) पर 8,100 वर्ग फुट सर्कुलेटिंग एरिया में टैंट की व्यवस्था, जिसमें 450 यात्रियों की क्षमता है. आनंद विहार टर्मिनल पर 20 मोबाइल शौचालय, टैंट एरिया के सामने पानी के 20 अतिरिक्त नल, 4 आरक्षण काउंटर और 1 पूछताछ काउंटर के साथ 4 यूटीएस बुकिंग काउंटर हैं. इसके अलावा ट्रेन के लिए बड़े आकार की 2 एलसीडी स्क्रीन, न्यूज़ और सांस्कृतिक गीतों के लिए छोटे आकार की 2 एलसीडी स्क्रीन, भोजन और नाश्ते के लिए 2 स्टाल और 1 आरपीएफ हेल्प डेस्क काउंटर बनाए गए हैं.
 
मिलेगी चिकित्सा सुविधा
स्टशनों पर चिकित्सक की तैनाती 06.00 बजे से 24.00 बजे तक रहेगी. नई दिल्ली, दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर साथ ही दिल्ली क्षेत्र के सभी प्रमुख स्टेशनों पर डॉक्टर 24 घंटे शॉर्ट नोटिस पर उपलब्ध हैं. स्टेशनों पर पैरा-मेडिकल स्टाफ, पर्याप्त स्ट्रेचर और व्हीलचेयर के साथ प्राथमिक चिकित्सा पोस्ट का प्रावधान है. आनंद विहार टर्मिनल, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर एम्बुलेंस मिलेगी.


स्काउट एंड गाइड्स की तैनाती
भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की मदद करने के लिए अतिरिक्त वाणिज्यिक कर्मचारी, आरपीएफ और आरपीएसएफ, जीआरपी कर्मचारी, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों और स्काउट एंड गाइड्स की तैनाती है. 


 


ये भी पढ़ें 


Pilot Salary Hike: स्पाइसजेट ने पायलट को दिया दिवाली गिफ्ट, अब हर महीने मिलेगी 7 लाख रु सैलरी