Indian Railway Facility: भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक हैं. हर दिन करोड़ों यात्री रेलवे की सेवाओं का लाभ उठाते हैं. ऐसे में रेलवे भी यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखता है. कई बार ट्रेन में ट्रैवल करते वक्त हमें गंदे टायलेट्स मिलते हैं, जिस कारण बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई यात्री इसके शिकायत रेलवे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) के जरिए करते हैं. रेलवे ने यात्रियों को इस परेशानी को दूर करने के लिए एक कड़ा कदम उठाया है.
अगर रेलवे ट्रेनों के निरीक्षण के लिए अधिकारियों को तैनात करने जा रहा है. इससे ट्रेनों में सफाई मेंटेन (Indian Railway Hygiene) करने में मदद मिलेगी. फिलहाल रेलवे ने एसी डिब्बों में इस तरह की सुविधा की शुरुआत की पहल की है और इसके बाद इसे बड़े पैमाने पर करने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे ने इस खास देखरेख की शुरुआत भी कर दी है. पहले ही करीब 500 से अधिक इंस्पेक्शन किए जा चुके हैं और अब इसे बड़े पैमाने पर करने की तैयारी है.
इन लोगों की लगेगी ड्यूटीबता दें कि इस इंस्पेक्शन लिए रेलवे के बड़े अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे. इसके लिए रेलवे के मैकेनिकल इंजीनियर (Mechanical Engineer), एडिशनल डिविजनल रेलवे मैनेजर (Additional Divisional Manager) आदि जैसे बड़े अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. इससे यात्री सुविधाओं की सही तस्वीर और समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी.
यात्रियों की सुविधा के लिए लिया गया फैसलाआमतौर पर सोशल मीडिया पर हम देखते हैं कि कई यात्री ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर शिकायत दर्ज कराते रहते हैं. ऐसे में इन समस्याओं का निवारण करने के लिए के लिए रेलवे ने इस बड़े कदम को उठाने का फैसला किया है. इस मामले पर रेलवे के अधिकारियों ने एक विशेष बैठक की है और रेलवे के यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया है.
ये भी पढ़ें-
LIC Premium Payment: एलआईसी के प्रीमियम का करें ऑनलाइन भुगतान, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस