Train Cancelled List on 17 December 2023: रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास करता रहता है. इसके लिए कई रूट्स पर निर्माण कार्य चलता रहता है, जिस कारण कई बार ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट करना पड़ता है. इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. आज यानी रविवार 17 दिसंबर, 2023 को उत्तर से लेकर दक्षिण तक रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करना का फैसला किया है. इन ट्रेनों को अलग-अलग कारणों से रद्द किया गया है.


दक्षिण रेलवे ने इन ट्रेनों के टाइम में किया बदलाव-


दक्षिण रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि सेलम डिवीजन में विकास कार्य होने के कारण दिसंबर 2023 में कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. इसमें ट्रेन नंबर 07131 सिकंदराबाद-कोल्लम वीकली एक्सप्रेस को 17 दिसंबर को डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा (22815) बिलासपुर-एर्नाकुलम सुपरफास्ट वीकली स्पेशल के टाइम टेबल में भी 18 दिसंबर 2023 को बदलाव किया गया है.


(22504) डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस के टाइमिंग में 17 और 23 दिसंबर को बदलाव किया गया है. इसके अलावा (22642) शालीमार त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस के टाइम टेबल में 24 और 26 दिसंबर को बदलाव किया गया है. वहीं (16318) श्री वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस के टाइम टेबल में 25 दिसंबर को बदलाव किया गया है. (22644) पटना-एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के टाइम टेबल में 28 दिसंबर को बदलाव किया गया है.






उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द


उत्तर रेलवे ने लखनऊ मंडल में एक महीने के लिए कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. यह निर्णय बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद सेक्शन में ट्रैक डबल करने के निर्माण कार्य को देखते हुए लिया गया है. ऐसे में आप अगर आप सफर करने वाले हैं तो रद्द ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें.




उत्तर-पश्चिम रेलवे इन ट्रेनों को आंशिक रूप से किया रद्द-


उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्रेन नंबर 14821 जोधपुर-साबरमती ट्रेन को 16 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच आंशिक रूप से रद्द करने का फैसला किया है. वहीं साबरमती-जोधपुर ट्रेन 17 दिसंबर से 9 जनवरी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.


दिल्ली एयरपोर्ट नहीं है कोहरे का असर-


दिसंबर का महीना चालू है, लेकिन कोहरे का असर फ्लाइट्स पर फिलहाल नहीं दिख रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर फिलहाल सामान्य रूप को फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है और यात्रियों को टर्मिनल एंट्री में 4 से 12 मिनट पर तक वक्त लग रहा है.  




ये भी पढ़ें-


Work Life Balance: ऑफिस में ‘इनेमूरी’ मिले तो कर्मचारी एक घंटा ज्यादा काम करने को तैयार, कंपनियों को भी होगा बहुत फायदा