Train Cancelled List on 23 December 2023: क्रिसमस और नए साल के कारण लोग बड़ी संख्या में सफर करते हैं. ऐसे में अगर आप भी आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. भारतीय रेलवे ने अलग-अलग कारणों से कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का लगातार प्रयास करता रहता है. अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए रेलवे निर्माण कार्य करता है. इस कारण कई बार ट्रैफिक ब्लॉक की स्थिति पैदा हो जाती है और ट्रेनों को या तो कैंसिल करना पड़ता है या उन्हें रद्द करना पड़ता है. ऐसे में लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसकी जानकारी रेलवे के अलग-अलग जोन अपने आधिकारिक एक्स हैंडल यानी ट्विटर से दे देते हैं. आज भी उत्तर से दक्षिण तक रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. जानते हैं इस बारे में-


उत्तर-पश्चिम रेलवे ने आज इन ट्रेनों को किया रद्द-


ट्रैफिक ब्लॉक की स्थिति के कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे ने रोहतक-भिवानी-रोहतक ट्रेन को आज से रद्द करने का फैसला किया गया है. ट्रेन नंबर 04975 रोहतक-भिवानी ट्रेन 23 दिसंबर, 2023 से 21 जनवरी 2024 के बीच रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन नंबर 04974 भिवानी-रोहतक ट्रेन को भी रेलवे ने 23 दिसंबर से 21 जनवरी के बीच पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया है.






इसके अलावा नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण रेलवे ने 28 से 30 दिसंबर, 2023 के बीच कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. यहां आप पूरी सूची देख सकते हैं.






दक्षिण रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द-


दक्षिण रेलवे Tirunelveli और Tiruchendur सेक्शन में निर्माण कार्य चालू होने के कारण कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. इसमें ट्रेन नंबर 16731 पलक्कड़-तिरुचेन्डुर को 23 से 31 दिसंबर के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है. वहीं ट्रेन नंबर 16732 तिरुचेन्डुर-पलक्कड को भी 23 से 31 दिसंबर के बीच रद्द करने का फैसला किया है.






वहीं उत्तर रेलवे ने मथुरा-आगरा डिवीजन में निर्माण कार्य चालू होने के कारण ट्रेन नंबर 12641/12642 कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन को 9 जनवरी तक रद्द रहेगी. इसके बाद ट्रेन सामान्य रूप से अपना संचालन 10 जनवरी और 13 जनवरी से शुरू कर देगी.






कोहरे का उड़ान सेवाओं पर नहीं पड़ रहा असर-


उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, मगर इसका असर फिलहाल उड़ान सेवाओं पर नहीं दिख रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट की आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल दिल्ली में उड़ान सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हो रही है और यात्रियों को टर्मिनल एंट्री के लिए 1 से 9 मिनट तक का वक्त लग रहा है.




ये भी पढ़ें-


High Inflation and Interest Rate: ब्याज दर हुई 42.5 फीसदी, महंगाई दर 62 फीसदी, इस देश की जनता हुई बर्बाद!