Train Cancelled List on 12 December 2023: भारतीय रेलवे समय-समय पर अपनी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जारी करता रहता है जिससे पैसेंजर्स को उनकी ट्रेनों के स्टेटस के बारे में पता चलता रहे और वो बिना वजह की परेशानी से बच सकें. उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद सेक्शन में ट्रैक को डबल करने का काम जारी है. ऐसे में नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते इस रूट की कई ट्रेनों आंशिक या पूरी तरह से कैंसिल किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों के रूट को डायवर्ट करने का फैसला किया गया है.


उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द-


लखनऊ डिवीजन में जिन प्रमुख ट्रेनों को नॉन-इंटरलॉकिंग के काम के कारण रद्द करने का फैसला किया गया है उसमें (15203/04) लखनऊ-बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस, 15113/14 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस, 12597/98 गोरखपुर जंक्शन-सीएसटी मुंबई अंत्योदय एक्सप्रेस आदि जैसी कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इन सभी ट्रेनों की लिस्ट आप देख सकते हैं. इसके साथ ही डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की सूची भी रेलवे ने जारी कर दी है.






इन ट्रेनों को आंशिक रूप से किया गया है रद्द


1. ट्रेन नंबर 02576 गोरखपुर-हैदराबाद डेक्कन एक्सप्रेस 17 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
2. ट्रेन नंबर 02575 हैदराबाद-गोरखपुर डेक्कन एक्सप्रेस को 15 दिसंबर से 12 जनवरी के दिन आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
3. ट्रेन नंबर 05079 हावड़ा जंक्शन-गोमती नगर पूजा स्पेशल को 15 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
4. ट्रेन नंबर 05080 गोमती नगर-हावड़ा जंक्शन पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 14 दिसंबर से 11 जनवरी के बीच आंशिक रूप से रद्द है.


कोहरे के कारण फ्लाइट्स के संचालन पर पड़ा है असर


ट्रेन के अलावा अगर उड़ानों का संचालन फिलहाल सामान्य रूप से चल रहा है. दिल्ली में कोहरे का असर ज्यादा नहीं दिख रहा है और फ्लाइट्स सामान्य रूप से ऑपरेट कर रही हैं. दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक टर्मिनल एंट्री के लिए 1 से 11 मिनट तक का वक्त लग रहा है. 










भारतीय रेलवे देता है कैंसिल ट्रेनों की जानकारी


भारतीय रेलवे आम लोगों के जीवन का एक जरूरी हिस्सा है. हर दिन करोड़ों लोग ट्रेनों के जरिए एक जगह से दूसरे जगह यात्रा करते हैं. ऐसे में ट्रेन रद्द या डायवर्ट होती है तो ऐसी स्थिति में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे पहले ही रद्द, डायवर्ट या रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट जारी कर देता है. हम आपको हर दिन इन ट्रेनों की जानकारी देते रहते हैं.


ये भी पढ़ें-


Lanco Amarkantak Power: इस पावर कंपनी के लिए अडानी ने फिर से बढ़ाई बोली, अब ऑफर हुआ 4000 करोड़ के पार