IOB New Loan Rates: इंडियन ओवरसीज बैंक ने 10 मई से रेपो आधारित लोन दर को बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दिया है. बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि हमारे बैंक ने रेपो से जुड़ी लोन रेट (आरएलएलआर) को संशोधित कर 7.25 फीसदी (यानी 4.40 फीसदी + 2.85 फीसदी = 7.25 फीसदी) कर दिया है.


आरबीआई ने पिछले हफ्ते बढ़ाई थी दरें
इससे पहले दिन में एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और करूर वैश्य बैंक ने भी अपनी लोन दरों को बढ़ाया था. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले हफ्ते नीतिगत दरों में रेपो रेट को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4.40 फीसदी कर दिया था. इसके बाद कई बैंकों ने अपने कर्ज को महंगा किया है.


इन बैंकों ने भी बढ़ाईं MCLR 
बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र ने अपनी सभी अवधि वाली फंडिंग बेस्‍ड लेंडिंग रेट (MCLR) की सीमांत लागत में  0.15 फीसदी का इजाफा कर दिया है. बैंक की नई दरें 7 मई 2022 से प्रभावी हो गई हैं. इसके अलावा करुर वैश्य बैंक की बात करें तो बहारी बेंचमार्क दर को 7.15 फीसदी से बढ़ाकर 7.45 फीसदी कर दिया है. 


HDFC Bank ने भी किया इजाफा 
आपको बता दें इसके अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) को 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने का ऐलान किया है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: गिरावट पर खुला बाजार तुरंत हरे निशान में आया, सेंसेक्स 54550 के पार, Nifty 16300 के ऊपर


Petrol Diesel Rate: आज पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ क्या? चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट्स