Reserve Bank of India: रिजर्व बैंक ने सचेत किया है कि ग्लोबल अस्थिरता से अर्थव्यवस्था को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह अस्थिरता भू-राजनीतिक तनाव, जिंस कीमतों में बढ़ोतरी और विदेशी मांग में कमी के चलते है. केंद्रीय बैंक ने साथ ही जोड़ा कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) इस भू-राजनीतिक अस्थिरता का सामना करने में सक्षम है. हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में वृद्धि के पूर्वानुमान में कोई बदलाव नहीं किया है.


जानें क्यों बढ़ाई गईं दरें?
आपको बता दें उस समय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जीडीपी वृद्धि अनुमान को 7.8 फीसदी से घटाकर 7.2 फीसदी कर दिया था. केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तय कार्यक्रम के बिना दो मई और चार मई को हुई बैठक हुई. केंद्रीय बैंक ने बुधवार को नीतिगत दर (रेपो) को 0.40 फीसदी बढ़ा दिया और नकद आरक्षित अनुपात (CRR) में भी आधा फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. बढ़ती हुई महंगाई के मद्देनजर ऐसा किया गया.


आरबीआई गवर्नर ने दी जानकारी
एमपीसी के फैसले की घोषणा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को की थी. उन्होंने कहा कि नीतिगत दर में वृद्धि का मकसद मध्यम अवधि में आर्थिक वृद्धि संभावना को मजबूत और सुदृढ़ करना है और हम निकट-अवधि के प्रभावों को लेकर सचेत हैं.


आर्थिक स्थिति पर ध्यान देना जरूरी 
समिति ने कहा कि वैश्विक परिदृश्य काफी उतार-चढ़ाव भरा है और ऐसे में घरेलू व्यापक आर्थिक स्थिति पर ध्यान देना जरूरी है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने से खरीफ की फसल अच्छी रहने की संभावना है. इसके साथ ही निवेश गतिविधियों को मजबूत सरकारी पूंजीगत व्यय, क्षमता उपयोग में सुधार, मजबूत कॉरपोरेट बही-खातों और अनुकूल वित्तीय स्थितियों से मदद मिलेगी. समिति ने कहा कि दूसरी ओर बिगड़ते बाह्य परिदृश्य, जिंस कीमतों में तेजी और आपूर्ति पक्ष की बाधाओं के चलते चुनौतियां भी बनी हुई हैं.


यह भी पढ़ें:
RAC in Indian Railways: जरूरी खबर! आपका भी टिकट है RAC तो जान लें कि ट्रेन में मिलेगी सीट या नहीं?


Government Scheme: 'पीएम नारी शक्ति योजना' के तहत सरकार दे रही 2 लाख 20 हजार रुपये नकद और 25 लाख का लोन, जानें क्या है सच?