India Trade Data: मई महीने में देश के व्यापार घाटे में इजाफा देखने को मिला है. मई महीने में व्यापार घाटा 22.12 बिलियन डॉलर रहा है जबकि अप्रैल महीने में 15.24 बिलियन डॉलर रहा था. दिसंबर 2022 के बाद मई 2023 में सबसे ज्यादा व्यापार घाटा रहा है. दिसंबर 2022 में व्यापार घाटा 23.76 बिलियन डॉलर रहा था. बीते साल मई 2022 में व्यापार घाटा 24.29 बिलियन डॉलर रहा था. 


मई 2023 में इंपोर्ट 6.6 फीसदी की गिरावट के साथ 57.1 बिलियन डॉलर रहा है. जबकि एक्सपोर्ट 10.3 बिलियन डॉलर की गिरावट के साथ 34.98 बिलियन डॉलर रहा है. अप्रैल महीने में कुल निर्यात 34.66 बिलियन डॉलर का रहा था. यानि अप्रैल के मुकाबले मई महीने में एक्सपोर्ट्स में बढ़ोतरी देखने को मिली है. वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने इन आंकड़ों पर कहा कि वैश्विक व्यापार मोर्चे पर दिक्कतें जारी है. उन्होंने कहा कि  वाणिज्य मंत्रालय और डीपीआईआईटी  (DPIIT) एक्सपोर्ट बढ़ाने की रणनीति काम कर रहा है और 40 देशों पर खासतौर से फोकस कर रहा है.  


 वाणिज्य मंत्रालय ने जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक अगर अगर सर्विसेज के निर्यात को भी जोड़े दें तो कुल निर्यात मई 2023 में 60.29 बिलियन डॉलर का रहा है जो एक साल पहले मई 2022 में 64.13 बिलियन डॉलर रहा था. सर्विसेज को मिलाकर मई 2023 में इंपोर्ट 70.64 बिलियन डॉलर रहा है जो एक साल पहले मई 2022 में 76.32 बिलियन डॉलर रहा था. 


सर्विसेज के एक्सपोर्ट के डेटा पर नजर डालें तो मई में सर्विसेज एक्सपोर्ट का वैल्यू 25.30 बिलियन डॉलर रहा है जो मई 2022 में 25.13 बिलियन डॉलर रहा था. सर्विसेज का इंपोर्ट मई 2023 में 13.53 बिलियन डॉलर रहा है जो मई 2022 में 15.20 बिलियन डॉलर रहा था. सर्विसेज और गुड्स को मिला दें व्यापार घाटा मई 2023 में 10.35 बिलियन डॉलर रहा है जो एक साल पहले 12.20 बिलियन डॉलर रहा था. 


आंकड़ों के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक गुड्स के एक्सपोर्ट में मई महीने में 73.96 फीसदी का उछाल आया है और इस महीने में कुल 2.42  बिलियन डॉलर का निर्यात हुआ है. जो मई 2022 में 1.39 बिलियन डॉलर का रहा था.  


ये भी पढ़ें 


BSE Market Cap: निवेशकों की संपत्ति में बड़ा उछाल, BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 292 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर