Millionaire HNI Migration: देश से अमीरों का विदेशों में शिफ्ट करने का सिलसिला इस वर्ष 2023 में जारी रहने वाला है. दुनियाभर में वेल्थ और इवेंस्टमेंट माइग्रेशन पर नजर रखने वाले हेनले प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट 2023 (Henley Private Wealth Migration Report, 2023) के मुताबिक 2023 में करीब 6500 एचएनडब्ल्युआई (HNWIs) यानि हाई नेटवर्थ इंजिविजुअल (High-Networth Individuals ) भारत छोड़कर विदेश जा सकते हैं. 


बिजनेस स्टैंडर्ड के रिपोर्ट के मुताबिक इस आंकड़े के साथ देश छोड़कर जाने वाले हाई-नेटवर्थ इंजिविजुअल के मामले में भारत दुनिया में दूसरे पायदान पर है. पहले स्थान पर चीन है जहां से 13500 हाई-नेटवर्थ इंजिविजुअल देश छोड़कर जा सकते हैं. तीसरे स्थान पर यूनाइटेड किंग्डम है जहां से 3200 एचएनडब्ल्युआई और चौथे स्थान पर रूस है जहां से 3000 एचएनडब्ल्युआई का आउटफ्लो देखने को मिल सकता है. 2022 में रूस से 8500 एचएनडब्ल्युआई देश छोड़कर बाहर गए थे. 2022 में भारत से 7500 हाई-नेटवर्थ इंजिविजुअल देश छोड़कर गए थे. 


भारत के टैक्स कानून और उसकी जटिलताओं को चलते भी निवेश का माइग्रेशन देखने को मिल रहा है. दुबई और सिंगापुर ऐसे अमीरों यानि एचएनडब्ल्युआई का पसंदीदा डेस्टीनेशन है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर वित्त मंत्रालय की आलोचना भी हो रही है. इंफोसिस के बोर्ड के पूर्व सदस्य रहे टी वी मोहनदास पाई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वित्त मंत्रालय ने हाई-नेटवर्थ इंजिविजुअल का जीना मुश्किल कर दिया है. टैक्स के आतंक के साथ टीसीएस जैसे जटिल टैक्स अनुपालन के नियम है जिसे सरल किए जाने की दरकार है.  


 






हेनले एंड पार्टनर्स में प्राइवेट क्लाइंट्स देखने वाले डॉमनिक वोलेक के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा निवेशक सेफ्टी और सिक्योरिटी से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य, क्लाइमेट चेंज और क्रिप्टो के प्रति प्रेम के चलते अपने परिवारों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट कर रहे हैं. 10 देश में 9 देश जहां सबसे ज्यादा इन एचएनडब्ल्युआई का इंफ्लो 2023 में देखने को मिलेगा वे इंवेस्टमेंट को प्रोत्साहन के साथ नागरिकता प्रदान करते हैं. ऐसे निवेशक जिनके पास निवेश करने लायक एक मिलियन डॉलर या उससे ज्यादा की संपत्ति होती है ऐसे निवेशक हाई-नेटवर्थ इंजिविजुअल मिलियनायर की श्रेणी में आते हैं. 


ये भी पढ़ें 


Milk Price Hike: नहीं मिल रही महंगे दूध से राहत, मई में दूध और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर बढ़ी, अभी और सताएगी दूध की महंगाई