IIP Data: देश की अर्थव्यस्था (Indian Economy) के मोर्च पर अच्छी खबर है. भारत का औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production Data) दिसंबर 2021 में 0.4 फीसदी बढ़ गया. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing) सेक्टर का आउटपुट दिसंबर 2021 में 0.1 फीसदी की दर से गिरा है.


NSO ने जारी किया डाटा
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) की तरफ से जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2021 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 0.1 प्रतिशत गिर गया. वहीं, खनन क्षेत्र का उत्पादन 2.6 फीसदी बढ़ गया जबकि बिजली उत्पादन में 2.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.


IIP में 2.2 फीसदी रही ग्रोथ
एक साल पहले दिसंबर 2020 में आईआईपी की वृद्धि दर 2.2 फीसदी रही थी. NSO के मुताबिक, अप्रैल-दिसंबर 2021 की अवधि में आईआईपी 15.2 फीसदी बढ़ा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 13.3 फीसदी बढ़ा था.


महामारी पर लगी पाबंदी
औद्योगिक उत्पादन पर कोविड-19 महामारी और उसकी रोकथाम के लिये लगायी पाबंदियों के कारण प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था. मार्च 2020 में औद्योगिक उत्पादन 18.7 फीसदी गिरा था और अप्रैल 2020 में तो यह 57.3 फीसदी तक लुढ़क गया था.


क्या होता है IIP Data?
IIP देश की इकोनॉमी के लिए काफी जरूरी है. इस डाटा के जरिए देश की अर्थव्यवस्था में किस रफ्तार से औद्योगिक वृद्धि हो रही है इसके बारे में पता चलता है. आईआईपी के अनुमान के लिए 15 एजेंसियों से आंकड़े जुटाए जाते हैं. इनमें डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन, इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस, सेंट्रल स्टेटिस्टिकल आर्गेनाइजेशन और सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: 
Pension Scheme: आपकी भी उम्र है 60 साल तो आपके खाते में हर महीने आएंगे 1800 रुपये, सरकार ने किया ऐलान, जानें किसे मिलेगा फायदा?


Indian Railways: रेलवे ने दी बड़ी सुविधा! ट्रेन से जुड़ी कोई भी हो परेशानी तो फटाफट मोबाइल में सेव कर लें ये नंबर, तुरंत मिलाएं फोन