Export-Import Data: इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम और रसायन जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से देश का निर्यात (India's Export) फरवरी में 22.36 फीसदी बढ़कर 33.81 अरब डॉलर रहा. हालांकि, इस दौरान व्यापार घाटा भी बढ़कर 21.19 अरब डॉलर पहुंच गया. वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को आंकड़ा जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. 


35 फीसदी उछला आयात
आकड़ों के मुताबिक, आलोच्य महीने में आयात करीब 35 फीसदी उछलकर 55 अरब डॉलर पर पहुंच गया. आयात और निर्यात के बीच अंतर को बताने वाला व्यापार घाटा फरवरी 2021 में 13.12 अरब डॉलर रहा था.


अप्रैल-फरवरी में 45.80 फीसदी बढ़ा निर्यात
मंत्रालय के मुताबिक, ‘‘देश का वस्तु निर्यात चालू वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रैल-फरवरी के दौरान 45.80 फीसदी बढ़कर 374.05 अरब डॉलर रहा. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में यह 256.55 अरब डॉलर था.’’


व्यापार घाटा भी बढ़ा
चालू वित्त वर्ष के 11 महीनों (अप्रैल-फरवरी) में आयात 59.21 फीसदी बढ़कर 550.12 अरब डॉलर रहा. इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 176.07 अरब डॉलर पहुंच गया जो वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल-फरवरी के दौरान 88.99 अरब डॉलर था.


जनवरी महीने में कैसा रहा निर्यात?
देश का निर्यात जनवरी में 25.28 फीसदी बढ़कर 34.50 अरब डॉलर रहा. हालांकि माह के दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 17.42 अरब डॉलर पहुंच गया. इसी अवधि के दौरान आयात 23.54 फीसदी बढ़कर 51.93 अरब डॉलर रहा. 


दिसंबर महीने में कैसा था निर्यात?
दिसंबर 2021 में आयात 38.55 फीसदी बढ़कर 59.48 अरब डॉलर हो गया. अप्रैल से दिसंबर 2021-22 के बीच निर्यात 49.66 फीसदी बढ़कर 301.38 अरब डॉलर हो गया.


यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission: होली पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, सैलरी के साथ खाते में आएंगे पूरे 38692 रुपये एक्सट्रा, जानें क्यों?


बड़ी खबर! आपका भी है PPF, NPS और सुकन्या समृद्धि खाता तो 31 मार्च से पहले कर लें ये काम, वरना बंद हो जाएगा अकाउंट