Export in March 2022: मार्च के महीने में देश से होने वाले निर्यात में करीब 20 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इस इजाफे के बाद देश का निर्यात (India's Export) 42.22 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. आज वाणिज्य मंत्रालय ने इस बारे में आंकड़ा जारी कर बताया है. मार्च 2021 में देश से कुल 35.26 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था. हालांकि इस अवधि में देश का व्यापार घाटा बढ़ गया है. 


व्यापार घाटा हुआ 18.51 अरब डॉलर
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने आयात 24.21 फीसदी बढ़कर 60.74 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. समीक्षाधीन महीने में व्यापार घाटा बढ़कर 18.51 अरब डॉलर हो गया है. मार्च 2021 में यह 13.64 अरब डॉलर था.


मार्च में कितना रहा रिकॉर्ड लेवल?
मार्च 2022 में देश ने 40 अरब डॉलर का निर्यात किया जो एक महीने में निर्यात का रिकॉर्ड लेवल है. इसके पहले मार्च 2021 में निर्यात का आंकड़ा 34 अरब डॉलर रहा था.


अप्रैल में अबतक कितना रहा निर्यात?
इसके अलावा अगर अप्रैल महीने के निर्यात की बात की जाए तो एक से सात अप्रैल के बीच 37.57 फीसदी बढ़कर 9.32 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. पेट्रोलियम को छोड़कर निर्यात में 24.32 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. वही, इस दौरान आयात 8.29 फीसदी बढ़कर 10.54 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. 


किन प्रोडक्ट का बढ़ा निर्यात?
बता दें पेट्रोलियम उत्पाद, इंजीनियरिंग वस्तुओं, रत्न एवं आभूषण और रसायन क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का वस्तुओं का निर्यात 418 अरब डॉलर का रिकॉर्ड बनाया था. 


किन देशों को किया सबसे ज्यादा निर्यात
भारत ने सबसे ज्यादा अमेरिका को निर्यात किया और उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), चीन, बांग्लादेश एवं नीदरलैंड का स्थान रहा.


यह भी पढ़ें:
Kotak Mahindra Bank ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दरें, जानें अब ग्राहकों को कितना मिलेगा फायदा?


EPFO ने दी बड़ी खुशखबरी! अब घर बैठे हो जाएगा ये जरूरी काम, करोड़ों खाताधारकों को मिलेगा फायदा