EPF Account: अगर आपको भी ईपीएफ का पैसा ट्रांसफर करना है तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप आसानी से घर बैठे ही अपने पीएफ का पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं. EPFO ने इस बारे में अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट किया है.


आपको बता दें हाल ही में सरकार ने ईपीएफओ की ब्याज दरों में कटौती की है. EPFO बोर्ड ने 2021-22 वित्त वर्ष के लिए ब्याज दरें तय की थी, जिसमें ब्याज दरों को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया गया. यह ब्याज पिछले 40 साल में सबसे कम है.



जानिए कैसे करें ऑनलाइन ईपीएफ ट्रांसफर (Online EPF Transfer)



  • आपको सबसे पहले Unified Member Portal पर जाना है.

  • यहां पर आपको UAN और पासवर्ड एंटर करके लॉगइन करना है.

  • इसके बाद में आपको ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करना है. 

  • अब आपको One Member - One EPF Account (Transfer Request) पर क्लिक करना है.

  • आपको वर्तमान रोजगार से संबधित Personal Information और PF Account को वेरिफाई करें.

  • Get Details पर क्लिक करें, अब आपको पिछले रोजगार के भविष्य निधि खाते की डिटेल्स दिखाई देंगी.

  • अब फॉर्म के अनुप्रमाणन के लिए पिछले नियोक्ता या वर्तमान नियोक्ता में से किसी एक पर क्लिक करना है.

  • अब आपके UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी रिसीव करने के लिए Get OTP पर क्लिक करना है.

    • अब आपको OTP एंटर करना है और सब्मिट पर क्लिक करना है. 




3 दिन में ट्रांसफर हो जाएगा पैसा
आपको बता दें जब आप ओटीपी ट्रांसफर करते हैं तो उसके बाद में आपकी कंपनी के पास ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट चली जाएगी. इसके बाद में आपका पैसा ट्रांसफर होने में 3 दिन का समय लगता है. आपको बता दें आप जिस खाते की डिटेल्स देंगे आपका पैसा उस खाते में ट्रांसफर हो जाएगा. 


किस तरह चेक कर सकते हैं बैलेंस
आपको बता दें अगर आपको बैलेंस चेक करना है तो आपको ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN (भाषा) भेजना है. LAN का मतलब आपकी भाषा से हैं. अगर आपको  अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो LAN की जगह ENG लिखना होगा. हिंदी में जानकारी पाने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज भेजना होगा. 


यह भी पढ़ें: 
ICICI PayLater सर्विस का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बैंक ने दिया झटका! देना होगा ज्यादा सर्विस चार्ज


यात्रियों को बड़ी राहत! रेलवे गर्मियों की छुट्टियों में इन रूट्स पर चलाएगा समर स्पेशल ट्रेन, चेक करें लिस्ट