Har Ghar Tiranga: देश का स्वतंत्रता दिवस आने में कुछ ही दिन बाकी हैं और साल 2022 की ही तरह इस साल भी केंद्र सरकार हर घर तिरंगा अभियान को चला रही है. इसके तहत देश के दूर-दूर के कोने तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंच सकें, ये सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से भारतीय डाक विभाग को काम सौंपा गया है. पिछले साल भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की और डाक विभाग- डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट (डीओपी) ने इस अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाया. 


13-15 अगस्त, 2023 के बीच हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन 


इस साल भी सरकार 13-15 अगस्त, 2023 के बीच हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन कर रही है. देश में 1.6 लाख पोस्ट ऑफिसेज के बड़े नेटवर्क का फादा उठाने और अभियान के तहत देश के सभी पोस्ट ऑफिस में भारतीय झंडों की बिक्री करने का फैसला लिया गया है.


1.6 लाख पोस्ट ऑफिसेज में तिरंगे झंडों की बिक्री जल्द ही शुरू होगी


इंडिया पोस्ट के 1.6 लाख पोस्ट ऑफिस में तिरंगे झंडों की बिक्री जल्द ही शुरू हो जाएगी. लोग अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर झंडा खरीद सकते हैं. इसके अलावा डाक विभाग की ई-पोस्ट ऑफिस सुविधा (www.epostoffice.gov.in) के जरिए भी राष्ट्रीय ध्वज खरीदा जा सकेगा.


सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं सेल्फी


देश के लोग अपने घरों और ऑफिस पर फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी ले सकते हैं और हैशटैग #IndiaPost4Tirnga, #HarGharTirnga, #HarDilTirnga के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं. इसके जरिए हर घर तिरंगा अभियान का सजग हिस्सा बन सकते हैं.


पिछले साल काफी सफल रहा था अभियान


लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना और भारत की यात्रा के लिए गर्व की भावना पैदा करने के लिए सरकार ने पिछले साल हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की थी. यह अभियान 2022 में काफी सफल रहा, जहां 23 करोड़ परिवारों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया और छह करोड़ लोगों ने हर घर तिरंगा (एचजीटी) वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड की थी.


ये भी पढ़ें


Cosmetics Sale: ये क्या? सजने-संवरने पर भारतीयों ने खर्च कर दिए इतने हजार करोड़, आंकड़ा चौंका देगा