एक अप्रैल 2021 से कुछ नियमों में बदलाव होने वाले हैं. वहीं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ग्राहकों को एक अप्रैल से झटका लगने वाला है. दरअसल, एक अप्रैल 2021 से ग्राहकों के जरिए बैंक में किए गए ट्रांजेक्शन पर चार्ज लगेगा.


1 अप्रैल 2021 से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ग्राहक अगर बैंक में नकद जमा, नकद निकासी और आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) के जरिए ट्रांजेक्शन करते हैं तो इस पर चार्ज लगेगा. हालांकि महीने में एक लिमिट को पार करने के बाद ही नकद जमा और निकासी पर चार्ज लगेगा. महीने में ग्राहकों को कुछ तय फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट भी मिलेगी, इसके खत्म हो जाने पर ही चार्ज वसूल किया जाएगा.


बेसिक सेविंग्स अकाउंट पर चार्ज
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के सर्कुलर के मुताबिक बेसिक सेविंग्स अकाउंट से एक महीने में 4 नकद निकासी मुफ्त है. वहीं लिमिट के खत्म हो जाने पर महीने में 5वीं नकद निकासी से न्यूनतम 25 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन का चार्ज लगेगा. वहीं बेसिक सेविंग्स अकाउंट में नकद जमा करने के मामले में कोई सीमा तय नहीं की गई है. ग्राहकों के जरिए कितनी बार भी नकद जमा की जा सकती है, इस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.


सेविंग और करंट अकाउंट पर चार्ज
वहीं IPPB के बेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा सेविंग और करंट अकाउंट पर एक महीने में 25000 रुपये तक की नकद निकासी फ्री रहेगी. इसके बाद हर ट्रांजेक्शन के लिए न्यूनतम 25 रुपये चार्ज देना होगा. इसके अलावा बेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा सेविंग और करंट अकाउंट पर प्रति महीने 10000 रुपये तक नकद जमा मुफ्त में की जा सकती है. इस सीमा के बाद हर ट्रांजेक्शन पर न्यूनतम 25 रुपये चार्ज लगेगा.


​AEPS ट्रांजेक्शन पर चार्ज
वहीं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नेटवर्क पर AEPS के तहत किए जाने वाले ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. हालांकि नॉन IPPB नेटवर्क पर एक महीने में सिर्फ तीन ट्रांजेक्शन ही फ्री में किए जा सकेंगे. इसके बाद एईपीएस के जरिए नकद जमा करने और नकद निकासी पर 20 रुपये हर ट्रांजेक्शन पर चार्ज लगेगा. इसके अलावा मिनी स्टेटमेंट की मुफ्त सीमा खत्म होने पर 5 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज, फंड ट्रांसफर के मामले में 1 रुपये से लेकर अधिकतम 20 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज देना होगा. वहीं इन चार्जेस में जीएसटी या सेस शामिल नहीं है.


यह भी पढ़ें:
भारतीय इकोनॉमी में बढ़ोतरी का अनुमान, इस साल 12% का हो सकता है इजाफा
Income Tax Saving Schemes: अगर बचाना है इनकम टैक्स तो 31 मार्च से पहले पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में करें निवेश