India Increase Oil Import From Russia: भारत (India) के रूस (Russia) के साथ व्यापारिक रिश्ते और मजबूत होते दिखाई दे रहे हैं. ये दोनों देश समय आने पर एक-दूसरे की मदद तो करते ही हैं, साथ ही अपने कारोबारी रिश्ते को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. भारत ने अमेरिका और यूरोपीय देशों के ऐतराज के बाद भी रूस के साथ अपने इम्पोर्ट कारोबार को बरकरार रखा है. इसका नतीजा है कि, रूस से भारत के आयात में 384 फीसदी का इजाफा हुआ है. साथ ही चालू वित्त वर्ष (FY22-23) के पिछले 10 महीनों में रूस-भारत का चौथा सबसे बड़ा आयातक देश बन गया है. 


384 फीसदी बढ़ा आयात 


वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, रूस से भारत के आयात (Import) में 384 फीसदी की बढ़त हुई है. इस वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी के दौरान रूस से भारत का आयात लगभग 5 गुना बढ़कर 37.31 अरब डॉलर पहुंच गया है. वर्ष 2021-22 में, रूस भारत का 18वां सबसे बड़ा आयात भागीदार रहा है. इस दौरान भारत ने रूस से 9.86 बिलियन डॉलर का आयात किया. 


तेल का सबसे बड़ा सप्लायर


वाणिज्य मंत्रालय से जारी आकड़ों के अनुसार, रूस से सबसे ज्यादा तेल का ही आयात किया जाता है. चालू वित्त वर्ष के 10 महीने की अवधि के दौरान रूस भारत का चौथा सबसे बड़ा आयात स्रोत बन गया है. जनवरी में रूसी कच्चे तेल के लिए भारत की मांग बड़े स्तर तक बढ़ गई है.


ये है कारण


रूस ने तेल सप्लाई के मामले में मिडिल-ईस्ट के सभी देशों को पछाड़ दिया है. रूस 4 महीने से भारत का सबसे बड़ा तेल आयातक देश है. रूस भारतीय रिफाइनरी को कच्चे तेल पर अच्छी छूट के साथ तेल भेज रहा है. रूस-यूक्रेन संघर्ष की शुरुआत से पहले भारत अपनी जरूरत का 1 फीसदी से भी कम तेल रूस से आयात करता था.


इतना रहा तेल कारोबार 


भारत के आयात में रूस की हिस्सेदारी जनवरी में बढ़कर 1.27 मिलियन बैरल प्रति दिन हो गई है. यानी भारत के कुल तेल आयात में अब रूस की हिस्सेदारी 28 प्रतिशत हो गई. भारत, चीन और अमेरिका के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कच्चे तेल का आयातक देश है. 


चीन-यूएई से इतना आयात 


मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी के दौरान चीन से आयात करीब 9 फीसदी बढ़कर 83.76 अरब डॉलर हो गया है. वही यूएई से आयात 23.53 प्रतिशत बढ़कर 44.3 अरब डॉलर पहुंच गया है. इस अवधि के दौरान अमेरिका से भारत का आयात करीब 25 फीसदी बढ़कर 42.9 अरब डॉलर हो गया है.


ये भी पढ़ें-Pension Scheme: 18,500 रुपये की मासिक पेंशन वाली स्कीम का फायदा 31 मार्च के बाद नहीं उठा पाएंगे आप! जानें क्यों