India Foreign Exchange Reserves: भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते मुनाफावसूली देखने को मिली है जिसका नतीजा है कि 28 जुलाई, 2023 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली है. विदेशी मुद्रा भंडार 3.16 बिलियन डॉलर की कमी के साथ घटकर 603.87 बिलियन डॉलर पर आ चुका है. 


विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक 28 जुलाई को खत्म हफ्ते पर भारत का फॉरेक्स रिजर्व 3.16 बिलियन डॉलर की कमी के साथ घटकर 603.87 बिलियन डॉलर पर आ गया है. इस अवधि में विदेशी करेंसी एसेट्स में 2.41 बिलियन डॉलर की कमी आई है और ये घटकर 535.33 बिलियन डॉलर रह गया है. गोल्ड रिटर्न में 710 मिलियन डॉलर की कमी आई है और ये 44.90 बिलियन डॉलर वैल्यू का रह गया है. आईएमएफ के पास मौजूद रिजर्व में 11 मिलियन डॉलर की कमी आई है और ये 5.185 बिलियन डॉलर रह गया है. 


इस हफ्ते विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में जमकर बिकवाली की है ऐसे में डॉलर की मांग बढ़ने के चलते आरबीआई के डॉलर रिजर्व में कमी आई है. डॉलर की मांग बढ़ने का नतीजा ये भी है कि डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ है. शुक्रवार 4 अगस्त 2023 को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.84 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. जानकारों के मुताबिक इंपोटर्स के तरफ से भी डॉलर की मांग बढ़ी है जिसके चलते रुपये में कमजोरी आई है.   


बहरहाल भारत का विदशी मुद्रा भंडार 600 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गया लेकिन अभी भी अपने हाई से काफी नीचे है.  अक्टूबर 2021 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा था. लेकिन इसके बाद रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद कमोडिटी के दामों में तेजी उछाल के चलते डॉलर रिजर्व में कमी देखने को मिली क्योंकि भारत को ऊंची कीमत पर कच्चा तेल आयात करना पड़ रहा था. साथ ही रुपये में कमजोरी को थामने के लिए आरबीआई को डॉलर बेचना पड़ा. 


ये भी पढ़ें 


Gurugram Violence: मिलेनियम सिटी गुरूग्राम के माथे पर लगा दंगे का बदनुमा दाग, क्या निवेशकों का भरोसा रहेगा कायम?