India Domestic Aviation: घरेलू हवाई यात्रा करने वाले हवाई यात्रियों की संख्या नए ऐतिहासिक रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंची है. रविवार 21 अप्रैल 2024 को कुल 6128 उड़ानों में रिकॉर्ड 4,71,751 हवाई यात्रियों ने घरेलू हवाई यात्रा की है. इससे पहले 21 अप्रैल 2023 को 5899 उड़ानों में 4,28,389 हवाई यात्रियों ने घरेलू हवाई यात्रा की थी जो अब तक एक दिन का रिकॉर्ड था. 


नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ये डेटा साझा किया है. अपने पोस्ट में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने लिखा, भारत का डोमेस्टिक एविएशन नए हाई पर जा पहुंचा है. मंत्रालय ने डेटा शेयर करते हुए बताया कि बीते साल 21 अप्रैल 2023 को 5899 फ्लाइट्स में 4,28,389 यात्रियों ने उड़ान भरा था. और एक साल बाद 21 अप्रैल 2024 को कुल 6128 उड़ानों में कुल 4,71,751 यात्रियों ने उड़ान भरा है. यानि बीते साल के 21 अप्रैल के मुकाबले इस वर्ष 21 अप्रैल को 10.12 फीसदी से ज्यादा यात्रियों ने घरेलू हवाई यात्रा की है.     






नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अपने पोस्ट में लिखा कि सशक्त नीतियां, आर्थिक विकास और लो-कॉस्ट कैरियर्स के लगातार हो रहे विस्तार के चलते भारत में घरेलू एविएशन तेजी के साथ ग्रोथ दिखा रहा है. मंत्रालय ने कहा, ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए हवाई यात्रा सुलभ हो रहा है और आने वाले दिनों में भी बारत का एविएशन सेक्टर इसी प्रकार से विकास करता रहेगा. 


इससे पहले एविएशन सेक्टर की रेग्यूलेटर डीजीसीए ने 2024 की पहली तिमाही के लिए हवाई यात्रियों की संख्या का आंकड़ा जारी किया है. डीजीसीए के मुताबिक जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कुल 391.46 लाख यात्रियोमं ने हवाई यात्रा की है जो कि बीते साल के के मुकाबले 4.38 फीसदी ज्यादा है.  


ये भी पढ़ें 


तपती गर्मी ने किया जीना मुहाल पर AC कंपनियों के स्टॉक में हरियाली, वोल्टास - व्हर्लपूल के शेयरों में भारी तेजी